Rajasthan Live News: आज शाम को थमेगा प्रचार प्रसार का शोर, उपचुनाव के प्रचार में `बंटोगे तो कटोगे` नारे की एंट्री

अंश राज Nov 11, 2024, 23:12 PM IST

जयपुर उपचुनाव का प्रचार आज शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाएगा. भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चौरासी और सलूम्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीपी जोशी भी शामिल होंगे.

 


Rajasthan Live News: जयपुर उपचुनाव का प्रचार आज शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाएगा. भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चौरासी और सलूम्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीपी जोशी भी शामिल होंगे. इसके अलावा, भाजपा नेता अलका गुर्जर दौसा और जितेंद्र गोठवाल देवली उनियारा में चुनाव प्रचार करेंगे.



Rajasthan Live News: जयपुर उपचुनाव का प्रचार आज शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाएगा. इसके पहले, भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चौरासी और सलूम्बर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उनके साथ रहेंगे. भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर दौसा में और जितेंद्र गोठवाल देवली उनियारा में चुनाव प्रचार करेंगे. सभी प्रभारी मंत्री और नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रणनीति बनाएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: सड़क परिवहन सुधार को लेकर दिए 8 साल पुराने 25 निर्देशों पर सरकार ने साधा मौन

     

  • Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान 'आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन कल

     

     

  • Rajasthan Live News: भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश कल एक दिवसीय धौलपुर दौरे पर रहेंगे

     

  • Rajasthan Live News: उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का पोस्टर विमोचन

     

  • Rajasthan Live News: पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी आई झुंझुनू 

     

  • Rajasthan Live News: फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों का बढ़ता इंतजार 

     

  • Rajasthan Live News: अनीता चौधरी हत्या का मामला

     

  • Rajasthan Live News: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में थम गया चुनावी शोर

     

  • Rajasthan Live News: जयपुर स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट हुए सेमीफाइनलिस्ट में चयनित

     

  • Rajasthan Live News: डॉ. इरफान खान होंगे मलारना डूंगर ब्लॉक के नए BCMO

     

     

  • Rajasthan Live News: चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार का नवाचार

     

  • Rajasthan Live News: टोंक सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का भाजपा पर बड़ा आरोप

    टोंक सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा-भाजपा करती है भ्रम और झूठ की राजनीति, भ्रम और झूठ फैलाकर चुनाव जितना चाहती है भाजपा, चुनाव में भाजपा ने उतार दी नेताओं की फौज लेकिन सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीत करेगी हासिल.

  • Rajasthan Live News: गहलोतों का गुड़ा में दो चचेरी बहनों के शव मिले

    उदयपुर के गोगुन्दा से बड़ी खबर, गहलोतों का गुड़ा में दो चचेरी बहनों के शव पड़े मिले, चचेरी बहनों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी, कल शाम 4 बजे से थी लापता बहनें, भावना उम्र 16 वर्ष और रवीना उम्र 18 शव रोड से कुछ दूर झाड़ियों में मिले, शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, सूचना पर जसवंतगढ़ चौकी के एएसआई नंदलाल नागदा मौके पर पहुंचे, पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया मौके पर.

  • Rajasthan Live News: खाटू श्याम जी मंदिर में कल होगा विशेष कार्यक्रम

    केकड़ी, खाटू श्याम जी मंदिर में कल होगा विशेष कार्यक्रम, केकड़ी में निकलेगी विशाल निशान यात्रा, शाम को होगी भजन संध्या, आनंद सिंह ने बताया कि श्याम बाबा के जन्मदिवस पर 108 किलो का मावे का केक काटा जाएगा,  इस दौरान मंदिर में भव्य सजावट की जाएगी ओर आतिशबाजी की जाएंगी. 

  • Rajasthan Live News: उपचुनाव के प्रचार में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे की एंट्री

    उपचुनाव के प्रचार में 'बंटोगे तो कटोगे' नारे की एंट्री.
    देवली-उनियारा सीट प्रचार के दौरान बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने किया जिक्र.
    नारे पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति.
    नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की पूनिया पर कार्रवाई की मांग.
    जूली ने कहा-'चुनाव में घृणा, भय और अराजकता उत्पन्न करने की कोशिश'.
    'चुनाव आयोग को स्वत: लेना चाहिए प्रसंज्ञान'.

  • Rajasthan Live News: विधानसभा उपचुनाव का आज शाम को थमेगा प्रचार प्रसार का शोर

    दौसा, विधानसभा उप चुनाव 2024 आज शाम को थमेगा प्रचार प्रसार का शोर, प्रत्याशी डोर टू डोर कर सकेंगे संपर्क, 13 नवंबर को होगा मतदान,  ग्यारह प्रत्याशी है चुनावी मैदान में, कांग्रेस भाजपा ने जीत के लिए लगा रखी पूरी ताकत,  दोनों दलों के बड़े नेताओं ने भी खूब की कैंपिंग, 246000 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, अब जनता किसके गले में डालेगी विजयमाला यह 23 नवंबर को परिणाम आने पर होगा साफ.

  • Rajasthan Live News: रुकने का नाम नहीं ले रहे NH-11 हाइवे पर हादसे

    बाड़ी,धौलपुर- नहीं रुक रहे NH-11 हाइवे पर हादसे, कल रविवार फिर हुई दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कुछ दिनों पहले हुई दुर्घटना में 12 लोगों की चली गई थी जान, जिसमें देश-प्रदेश के नेताओ और अधिकारियों ने किया था दुखव्यक्त, औपचारिक जांच के अलावा नहीं देखे गए दुर्घटनाओं के ठोस कारण, पिछले दस वर्षों में 50 किलोमीटर की दूरी पर हो चुके हैं सैकड़ों हादसे, क्या इन मौतों का कारण है हाइवे निर्माण की तकनीकी खामियां, या फिर यातायात नियमों की अनदेखी, या फोरलेन की है विशेष आवश्यकता.

  • Rajasthan Live News: बांसवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा रात में बड़लिया टोल प्लाजा के पास घाटोल थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस आज शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपेगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रात के समय होने से और भी दर्दनाक हो जाती है.

  • Rajasthan Live News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एनएच-11 हाइवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. कल रविवार को फिर एक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना में 12 लोगों की जान चली गई थी, जिस पर देश-प्रदेश के नेताओं और अधिकारियों ने दुख व्यक्त किया था. पिछले दस वर्षों में इस 50 किलोमीटर के हाइवे पर सैकड़ों हादसे हो चुके हैं. इसके पीछे क्या हाइवे निर्माण की तकनीकी खामियां हैं या फिर यातायात नियमों की अनदेखी? क्या यहां फोरलेन की आवश्यकता है? इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए आगे जांच आवश्यक है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर शिक्षा विभाग से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है, जहां तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति पिछले 4 साल से लंबित है. इसके कारण खाली पदों की संख्या भी कम हो गई है, एल-1 में 8,596 और एल-2 में मात्र 5,855 पद खाली हैं. शिक्षक संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले का निस्तारण कर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है.

    इस बीच, रीट परीक्षा में बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है, लेकिन कम पदों के कारण अभ्यर्थियों को मायूसी हो सकती है. तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा रीट के बाद होगी, लेकिन पदों की कम संख्या चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकती है.

  • Rajasthan Live News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में आज सीएम भजनलाल शर्मा का महत्वपूर्ण दौरा होगा. वे सुबह 11 बजे कुआ गांव पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी साथ होंगे. इसके बाद, दोपहर 1 बजे वे सलूंबर के चावंड जाएंगे. यह दौरा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण है.

  • Rajasthan Live News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में आज सीएम भजनलाल शर्मा का महत्वपूर्ण दौरा होगा. वे सुबह 11 बजे कुआ गांव पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी साथ होंगे. इसके बाद, दोपहर 1 बजे वे सलूंबर के चावंड जाएंगे. यह दौरा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण है.

  • Rajasthan Live News: मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य महाराणा महेंद्र सिंह का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आयड़ स्थित महासतिया में होगा. आमजन सोमवार को समोरबाग में सुबह 8 से 11 बजे तक उनके पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद, 11 बजे सोमवार बाग स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी, जो जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, भाड़भुजा घाटी, देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंचेगी. महाराणा महेंद्र सिंह के पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ नाथद्वारा से भाजपा विधायक हैं और पुत्री महिमा कुमारी सिंह राजसमंद से सांसद हैं.

  • Rajasthan Live News: जयपुर उपचुनाव का प्रचार आज शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाएगा। इसके पहले, भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चौरासी और सलूम्बर में जनसभा करेंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीपी जोशी उनके साथ रहेंगे। भाजपा नेता अलका गुर्जर दौसा और जितेंद्र गोठवाल देवली उनियारा में चुनाव प्रचार करेंगे। सभी प्रभारी मंत्री और नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रणनीति बनाएंगे।

  • Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर और डूंगरपुर के दौरे पर जाएंगे. वे सुबह 9:30 बजे जयपुर से रवाना होंगे और सुबह 10:10 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद, वे सुबह 10:50 बजे डूंगरपुर के चिखली हेलीपैड पहुंचेंगे और योगेश्वर महाविद्यालय के सामने सुबह 11 से 12:20 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:30 बजे वे सलूम्बर जाएंगे और चावण्ड तिराहे पर दोपहर 1 से 2 बजे तक जनसभा करेंगे. अंत में, वे दोपहर 2:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से जयपुर रवाना होंगे.

  • Rajasthan Live News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में आज सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का महत्वपूर्ण दौरा होगा. सीएम शर्मा सुबह 11 बजे कुआ गांव पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, दोपहर 1 बजे वे सलूंबर के चावंड जाएंगे. यह दौरा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण है और भाजपा की जीत के लिए मजबूत समर्थन जुटाने में मदद करेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link