Rajasthan Live News:भरतपुर हीरादास बस स्टैंड पर बड़ा हादसा, राजस्थान रोड़वेज बस ने एक व्यक्ति को कुचला
Rajasthan Live News: पुलिस बल में नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के लिए गुड न्यूज आ गई है. सीकर, अलवर, बाड़मेर में महिला पुलिस बटालियन को मंजूरी मिल गई है. भरतपुर हीरादास बस स्टैंड पर बड़ा हादसा हुआ, जहां अलवर रोड़वेज बस ने एक व्यक्ति को कुचला. मौके पर भारी भीड़ जमा हुई.
Rajasthan Live News: पुलिस बल में नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के लिए गुड न्यूज आ गई है. सीकर, अलवर, बाड़मेर में महिला पुलिस बटालियन को मंजूरी मिल गई है. भरतपुर हीरादास बस स्टैंड पर बड़ा हादसा हुआ, जहां अलवर रोड़वेज बस ने एक व्यक्ति को कुचला. मौके पर भारी भीड़ जमा हुई. मृतक निजी बसों पर सवारी भरने के लिए आवाज लगाता था. मृतक की पहचान मुश्ताक निवासी कोतवाली थाना भरतपुर के रूप में हुई.
नवीनतम अद्यतन
भरतपुर
हीरादास बस स्टैंड पर बड़ा हादसा
अलवर डिपो की रोड़वेज बस ने एक व्यक्ति को कुचला
मौके पर जमा हुई भारी भीड़, मृतक निजी बसों पर सवारी भरने के लिए लगाता था आवाज
मृतक की पहचान मुश्ताक निवासी कोतवाली थाना भरतपुर के रूप में हुई
टक्कर मारने के बाद फरार हुई रोडवेज बस
सूचना पर पहुंची अटलबन्ध थाना पुलिस
मामले की जांच में जुटी, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
पुलिस कर रही है समझाइशRajasthan Live News: 31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का सत्र
31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का सत्र, राजस्थान विधानसभा में पहली बार होगा राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण.
Rajasthan Live News: महिला पुलिस 3 बटालियन को मिली मंजूरी
महिला पुलिस बटालियन को मंजूरी, सीकर, अलवर, बाड़मेर में बटालियन की मंजूरी, तीनों बटालियनों के लिए 2 हजार 216 पद स्वीकृत, तीनों में 500-500 कांसटेबल होंगे, बटालियन के लिए खरीदे जाएंगे 69 वाहन, 13.88 करोड़ रुपए होंगे खर्च, वर्तमान में प्रदेश में कुल 18 बटालियन है. तीन नई बटालियन के साथ कुल संख्या 21 होगी.
Rajasthan Live News: मरुधरा में सर्दी का सितम, लगातार गिर रहा पारा
Rajasthan Live News: शाहपुरा उम्मेद सागर की नहर में बहा मासूम
शाहपुरा उम्मेद सागर की नहर में मासूम बह गया.डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 6 साल के विकास का शव मिला. नहर के निकट खेलने के दौरान हादसा हुआ था. शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य और परिषद सभापति रघुनंदन सोनी मौके पर पहुंचे. मृतक बालक अपने ननिहाल में रह रहा था.
Rajasthan Live News: कोटा शिक्षा नगरी एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली. कोचिंग छात्र नीरज हरियाणा निवासी का था. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. जवाहर नगर थाना पुलिस जांच में जुटी. जवाहर नगर थाना पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को एमबीएस मोर्चरी में रखवाया.
Rajasthan Live News: झगड़ा रोकने गई महिला को 2 युवकों ने मारा चाकू
Rajasthan Live News: प्रभारी मंत्रियों को लेकर सरकार ने जारी किए आदेश
जिलों के पुनर्गठन के बाद प्रभारी मंत्रियों को लेकर सरकार ने जारी किए आदेश, डिप्टी सीएम दिया कुमारी को अजमेर और ब्यावर जिले का प्रभार, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा को भीलवाड़ा और राजसमंद जिले का प्रभार, डॉ किरोडी लाल मीणा होंगे अलवर और खैरथल–तिजारा के प्रभारी मंत्री, गजेंद्र सिंह खींवसर बीकानेर और जैसलमेर के प्रभारी.
Rajasthan Live News: आज प्रदेश के 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Rajasthan Live News: दरगाह पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की चादर आज होगी पेश
अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813 वा उर्स, पूर्व सीएम अशोक गहलोत की ओर से आज पेश होगी चादर, आज सुबह 10 बजे दरगाह शरीफ में पेश होगी चादर, वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानू खान भी चादर पेश करेंगे, स्टेट हज कमेटी मेंबर अब्दुल हकीम खान व सभी कार्यकर्ता रहेंगे साथ.
Rajasthan Live News: भगवान श्रीगणेश जी को आज लगेगा पौषबड़ा का भोग
भगवान श्रीगणेश जी को आज लगेगा पौषबड़ा का भोग, भगवान श्री गणेश जी महाराज मोती डूंगरी को लगेगा भोग, भगवान श्रीगणेश जी के भोग लगने के बाद प्रसादी का होगा वितरण, भोग का प्रसाद वितरण दोपहर 12 बजे से बाद होगा, महंत कैलाश शर्मा ने बताया-सालों से चली आ रही परंपरा.