Rajasthan Live News: 3 दिन बढ़ सकती है तबादलों की अंतिम तारीख, भेजा गया प्रस्ताव

Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं! वे पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर और अजमेर में आरटीओ बदलाव की संभावना है! आज आरटीओ की तबादला सूची और परिवहन निरीक्षकों की सूची जारी होने की उम्मीद है!

Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्तावित है.  इसके अलावा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर और अजमेर में आरटीओ बदले जाने की संभावना है. सीकर आरटीओ पारिवारिक कारणों से अपने गृह जिले के नजदीक पोस्टिंग चाहते हैं, जबकि भरतपुर आरटीओ के क्षेत्र में स्वास्थ्य कारणों से बदलाव संभव है. आज आरटीओ की तबादला सूची और परिवहन निरीक्षकों की सूची जारी होने की संभावना है.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: तबादलों के बैन से जुड़ी बड़ी खबर. 3 दिन बढ़ सकती हैं तबादलों की अंतिम तारीख. तारीख बढ़ाने का भेजा गया प्रस्ताव. कल है तबादलों की अंतिम तारीख.

  • Rajasthan Live News: पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. ये तबादले प्रशासकीय और स्वयं की प्रार्थना के आधार पर किए गए हैं. इन तबादलों में अलग-अलग रेंज और कमिश्नरेट में पदस्थापना शामिल है. एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल ने तबादला सूची जारी की है, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
  • Rajasthan SI Bharti: राजस्थान हाई कोर्ट में भजनलाल सरकार ने एसआई भर्ती मामले में अपना जवाब पेश किया है. सरकार का कहना है कि एसआई भर्ती रद्द नहीं होगी, लेकिन जांच जारी रहेगी. यह जवाब अदालत में दायर एक याचिका के जवाब में दिया गया है, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था. 
  • Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जाएंगे जोधपुर. इससे पहले सीएमओ में कुछ मीटिंग्स भी प्रस्तावित. दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे सीएम. शाम 4 बजे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का करेंगे उद्घाटन. जोधपुर के रामलीला मैदान पर शुरू होगा हस्तशिल्प मेला. शाम 5:15 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए वापसी. 

  • Rajasthan Live News: कोटा शहर एसपी डां अमृता दुहन के बाद कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर भी जुड़ेंगे आज ज़ी न्यूज़ की मुहिम से कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने जी न्यूज राजस्थान की पहल की सराहना जी न्यूज ने चला रखा है चाईनीज मांझे के खिलाफ अभियान कोटा ग्रामीण पुलिस मुहिम को बनाऐगी सार्थक चाईनीज मांझे के खिलाफ कोटा ग्रामीण एसपी आज से चलाएंगे विशेष अभियान चाईनीज मांझे के खिलाफ कोटा ग्रामीण के हर थाना क्षेत्र में चलेगा अभियान चाईनीज मांझा बेचने वाले व्यापारीयों पर होगी पुलिस की कार्यवाही पशु-पक्षी, इंसानों की जान को किया जायेगा सुरक्षित कोटा ग्रामीण पुलिस ने राजस्थान जी न्यूज की मुहिम के साथ मिलाया अपना हाथ मुहिम के तहत कोटा ग्रामीण पुलिस अधिक्षक सुजीत शंकर भी करेगे जनता से अपील

  • Rajasthan Live News: तिंवरी में गोवंश के अवशेष मिलने का मामला पुलिस ने आरोपी साऊद के पिता व मां को भी किया गिरफ्तार आरोपी के पिता युनुस और मां खातुन को किया गिरफ्तार पुलिस ने खातुन से गोवंश के अवशेष से जुड़ी कुछ सामग्री की बरामद युनुस की भी मामले में सक्रिय भूमिका आई सामने मामले में मथानियां पुलिस 2 आरोपियों को पहले कर चुकी गिरफ्तार

  • Rajasthan Live News: खाजूवाला नहर में गिरा युवक, पूगल पुलिस मौके पर मौजूद, 750RD के पास पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट में गिरा युवक, सोलर प्लान में काम करता है युवक, 24 घंटे से स्थानीय गोताखोर कर रहे युवक की तलाश, एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर कर रहे तलाश, नागौर निवासी महेन्द्र यादव के रूप में हुई युवक की पहचान।

  • Rajasthan Live News: जयपुर नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनिंग भर्ती परीक्षा में नकल का मामला प्रकरण में हुई 15वें आरोपी की गिरफ्तारी झुंझुनू निवासी दीपक ख्यालिया को किया गया गिरफ्तार वहीं तीसरे दिन भी FSL ने की मानसरोवर स्थित दो कंप्यूटर लैब की जांच गिरोह के फरार चल रहे सरगना और अन्य सदस्यों की तलाश में हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में दबिश दे रही पुलिस टीम गिरोह ने नकल करवाने के लिए प्रति अभ्यर्थी लिए 50–50 हजार रुपए एडवांस

  • Rajasthan Live Update: जयपुर
    प्रदेशभर में ठिठुरन बढी
    13 शहर में तापमान 5 डिग्री से नीचे
    मौसम विभाग के अनुसार 
    आज से शीतलहर से राहत की उम्मीद
    12 जनवरी के बाद अचानक बढ सकती है सर्दी
    10—11 जनवरी को मावठ होने के आसार है
    इसके बाद दिन का तापमान लुढकने से सर्दी बढेगी
    तापमान 3 से 4 डिग्री तक लुढकने से कोल्ड डे की स्थिति रहेगी
    मौसम विभाग ने नागौर,सीकर,चूरू,झुंझुनूं,अलवर और 
    भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया
    वहीं जयपुर,अजमेर,दौसा,करौली,धौलपुर,सवाईमाधोपुर,
    बीकानेर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ में येलो अलर्ट जारी किया

  • Rajasthan Live News: श्रीमाधोपुर सीकर यूडीएच मंत्री झाबर खर्रा आज जोरावर नगर आयेंगे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सांसद राव राजेंद्र सिंह भी आयेंगे जोरावर नगर कमलेश कंवर की स्मृति में बनाए गए टीन शेड का करेंगे लोकार्पण राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में होगा लोकार्पण समारोह भवानी सिंह ने दी जानकारी

  • Rajasthan Live News: हिमस्खलन से जान गंवाने वाले जवान सुल्तान सिंह बाजिया का बनेगा स्मारक, सरकार और जिला प्रशासन ने किया ज़मीन का आवंटन, रात्रि चौपाल में सीकर जिला कलेक्टर ने किया आवंटन, विधायक कोटे से स्मारक बनाने की विधायक सुभाष मील ने की थी घोषणा,

  • Rajasthan Live News:  मेड़ता सिटी के SBI बैंक एटीएम में ग्राहक के बैग को चीरा लगाकर चोरी का किया प्रयास बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने मीरा स्मारक के पास से चार महिलाओं को लिया हिरासत में हिरासत में ली गई महिलाओं का पुलिस खंगाल रही है अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस थाने में अभी तक महिलाओं के खिलाफ नहीं दी गई है कोई रिपोर्ट 

  • Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर आज की लेट फ्लाइट्स। एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु की फ्लाइट लेट। फ्लाइट IX-2875 जयपुर से सुबह 11 बजे जाती है बेंगलुरु। आज दोपहर 12:30 बजे तक बेंगलुरु जाने की संभावना।

  • Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद जयपुर प्रदेशभर में ठिठुरन बढी 13 शहर में तापमान 5 डिग्री से नीचे मौसम विभाग के अनुसार आज से शीतलहर से राहत की उम्मीद इससे रात के तापमान में भी वृद्धि हो सकती है एक नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से एक्टिव होने से उत्तरी ठंडी हवाओं का प्रभाव कम होगा दो दिन बीकानेर,भरतपुर,जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

  • Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद जयपुर प्रदेशभर में ठिठुरन बढी 13 शहर में तापमान 5 डिग्री से नीचे कल से दो दिन मावठ के आसार प्रदेश में शीतलहर से पारा लगातार लुढकर रहा अगले 24 घंटे में इसका असर ओर बढेगा बीते 3—4 दिन से ठंडी हवाएं चल रही है इससे रात के पारे में लगातार गिरावट आ रही है मौसम विभाग के अनुसार आज से शीतलहर से राहत की उम्मीद

  • Rajasthan Live News: नदबई(भरतपुर) नदबई में नहीं रुक रही चोरी की वारदात,चोरों ने फिर दिया चोरी की वारदात को अंजाम,सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना, 4 से 5 लाख रुपए की हुई चोरी , नदबई के हाई स्कूल के पास दो मकानों में हुई चोरी आखिर नदबई कब रुकेंगी चोरियां,पुलिस गश्त को ठेंगा दिखा रहे हैं चोर ,पुरानी वारदात को आज तक खुलासा नहीं,नदबई में कानून व्यवस्था लचर व लाचार,एसएचओ दौलत साहू को राजनैतिक सरंक्षण,नदबई थाना धिकारी पर आरोप,बिना पैसे के दर्ज नहीं करते एफआईआर..एक माननीय के करीबी बताए जाते है एसएचओ साहब,इसलिए जनता त्रस्त, चोर मस्त और पुलिस व्यस्त !

  • Rajasthan Live News: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आज राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की चादर पेश की जाएगी. राज्यपाल के एडीसी स्कवाड्रन लीडर विकास श्योराण चादर लेकर आएंगे. इस अवसर पर चादर पेश करने के साथ-साथ प्रदेश और देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं भी की जाएंगी. साथ ही, बुलंद दरवाजे से राज्यपाल बागड़े का संदेश भी पढ़ा जाएगा. 

  • Rajasthan Live News: परिवहन विभाग में तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. आधा दर्जन से अधिक RTO-ARTO बदले जाने की संभावना है, जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर और अजमेर के RTO शामिल हैं. जयपुर द्वितीय में मुख्यालय से एक एडिशनल कमिश्नर लगाया जा सकता है. जयपुर द्वितीय और अजमेर RTO कांग्रेस शासन के दौरान लगाए गए थे, इसलिए इन्हें बदले जाने की पूरी संभावना है. हालांकि, जयपुर द्वितीय की परफॉर्मेंस की पहुंच ब्यूरोक्रेसी में ऊपर तक है. सीकर RTO पारिवारिक कारणों से अपने गृह जिले के नजदीक पोस्टिंग चाहते हैं. भरतपुर RTO के रीजन में स्वास्थ्य कारणों से बदलाव संभव है. आज आरटीओ की तबादला सूची जारी हो सकती है, साथ ही परिवहन निरीक्षकों की सूची भी आज शुक्रवार को ही जारी होने के आसार हैं.

  • Rajasthan Live News: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा आज जयपुर के दौरे पर आ रहे हैं और दोपहर एक बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और मीडिया के सवालों का जवाब दे सकते हैं. 

  • Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री आज शाम को जोधपुर पहुंचेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link