Rajasthan Panchayat Election 2021 Result Live: जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना जारी

जी राजस्थान वेब टीम Sat, 04 Sep 2021-5:47 pm,

जयपुर में दो पारियों में पंचायतीराज चुनाव की काउंटिंग होनी है. पहली पारी में सबसे पहले पंचायत समिति सदस्य की मतगणना होगी, वहीं, दूसरी पारी में जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती होगी.

Jaipur: राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election 2021) को लेकर हुए मतदान (Voting) की मतगणना (Counting) शुरू हो चुकी है. आज 335 टेबलों पर 1370 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. 


जयपुर में दो पारियों में पंचायतीराज चुनाव की काउंटिंग होनी है. पहली पारी में सबसे पहले पंचायत समिति सदस्य की मतगणना होगी, वहीं, दूसरी पारी में जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती होगी. जिला परिषद के 51 वार्डों में 128 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, वहीं, 22 पंचायत समिति के 442 वार्डों में 1242 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज खुलेगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शाम 7:00 बजे अपने आवास पर करेंगे प्रेस वार्ता.

  • जिला परिषद-200
    परिणाम--27
    कांग्रेस-11
    बीजेपी-15
    अन्य--1

    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1562
    बीजेपी--551
    कांग्रेस--669
    बीएसपी-11
    आरएलपी--40
    अन्य--290
    एनसीपी- 2

  • PanchayatiRaj Result 2021
    जिला परिषद-200

    परिणाम--17
    कांग्रेस-7
    बीजेपी-9
    अन्य--1

    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1561
    बीजेपी--550
    कांग्रेस--669
    बीएसपी-11
    आरएलपी--40
    अन्य--290
    एनसीपी- 2

  • जयपुर जिला परिषद चुनाव
    वार्ड 19 में BJP की राजकंवर
    वार्ड 20 में कांग्रेस के हरसहाय यादव
    वार्ड 21 में कांग्रेस की सरोज शर्मा
    वार्ड 25 में BJP के रामकेश मीणा
    वार्ड 28 में कांग्रेस की संगीता
    वार्ड 29 में कांग्रेस के जयनारायण
    वार्ड 30 में BJP के विजय मीणा
    वार्ड 31 में कांग्रेस की धोली देवी
    वार्ड 32 में कांग्रेस की निर्मला
    वार्ड 33 में कांग्रेस के राजेश अटल जीते

  • जिला परिषद-200
    परिणाम--12
    कांग्रेस-6
    बीजेपी-5
    अन्य--1

    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1561
    बीजेपी--550
    कांग्रेस--669
    बीएसपी-11
    आरएलपी--40
    अन्य--290
    एनसीपी- 2

  • सवाई माधोपुर जिला परिषद परिणामों का आने लगा रुझान

    जिला परिषद की कुल 25 सीटों में से आने लगे रुझान
    वार्ड नंबर 1 और 21 में जीती बीजेपी
    वार्ड नंबर 2 और 5 में जीती कांग्रेस
    वार्ड नंबर 22 में जीता निर्दलीय

  • जयपुर जिला परिषद का परिणाम
    वार्ड 51 मंजू बाई कांग्रेस की विजयी
    वार्ड 48से भाजपा से भोमाराम गुर्जर जीते
    वार्ड 47 से भाजपा तेजपाल जीत
    वार्ड 49 से भाजपा की किताब जीती
    वार्ड 50 से भाजपा प्रेम जीती

  • जिला परिषद-200
    परिणाम-9
    कांग्रेस-6
    बीजेपी-3

    पंचायत समिति-1564
    परिणाम-1561
    बीजेपी-550
    कांग्रेस-669
    बीएसपी-11
    आरएलपी-40
    अन्य-290
    एनसीपी- 2

  • जयपुर
    जिला परिषद के परिणाम आने हुए शुरू

    वार्ड 19 से बीजेपी की राज कंवर
    वार्ड 20 से कांग्रेस के हरसहाय यादव
    वार्ड 21 से कांग्रेस की सरोज
    वार्ड 25 से बीजेपी के रामकेश मीणा
    वार्ड 34 से बीजेपी की संतोष
    वार्ड 38 से कांग्रेस के वन बिहार
    वार्ड 39 से बीजेपी की प्रभु देवी गुर्जर
    वार्ड 44 से कांग्रेस की सुनीता
    वार्ड 45 से कांग्रेस के हरफूल
    वार्ड 47 से बीजेपी के तेजपाल
    वार्ड 51 से कांग्रेस की मंजू बाई ने जीत की हासिल

     

  • जयपुर पंचायत चुनाव 2021
    जिला परिषद के वार्ड 21 से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज शर्मा की जीत हुई. सरोज शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी रीवा राठौड़ को हराया.
    -------------------------
    दौसा - जिला परिषद के परिणाम
    वार्ड 13, 16, 17 कांग्रेस जीती.  वार्ड 15 से भाजपा की ममता सैनी जीती. वार्ड 14 से निर्दलीय अंजू जीती. सभी वार्ड सिकराय क्षेत्र के हैं.
    ----------------
    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    जिला परिषद सदस्य की मतगणना जारी है. 17 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे है, 13 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जिला परिषद के 36 वार्डों की मतगणना चल रही है.
    ---------------

    दौसा
    पंचायत समिति सदस्य परिणाम
    सभी 11 पंचायत समितियों की स्थिति साफ
    सिकराय पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 21
    कांग्रेस - 12
    भाजपा- 5
    निर्दलीय - 4

    लवाण पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 15
    कांग्रेस - 7
    भाजपा - 5
    निर्दलीय - 3

    सिकंदरा पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 19
    कांग्रेस - 8
    भाजपा - 7
    निर्दलीय - 4

    बैजूपाडा पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 17
    भाजपा- 4
    कांग्रेस- 9
    निर्दलीय- 3
    वार्ड 16 में मतदान का बहिष्कार

    बांदीकुई पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 19
    भाजपा- 5
    कांग्रेस - 10
    बसपा - 1
    निर्दलीय - 3

    महुवा पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 33
    कांग्रेस - 14
    भाजपा- 12
    बसपा - 4
    निर्दलीय - 3

    बसवा पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 15
    कांग्रेस - 8
    भाजपा- 5
    बसपा - 2

    दौसा पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 25
    कांग्रेस - 14
    भाजपा- 5
    निर्दलीय - 6

    लालसोट पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 27
    कांग्रेस - 14
    भाजपा- 11
    निर्दलीय - 2

    रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 17
    कांग्रेस - 10
    भाजपा- 5
    निर्दलीय - 2

    नांगल राजावतान पंचायत समिति
    कुल वार्ड - 17
    कांग्रेस - 8
    भाजपा- 3
    निर्दलीय - 6
    --------------------------
    जयपुर जिला परिषद के परिणाम आ गए हैं.
    वार्ड 44 से कांग्रेस की सुनीता विजयी हुई, तो वहीं, वार्ड 45 से कांग्रेस के हरफूल जीते.
    ------------------
    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    जिला परिषद सदस्य की मतगणना जारी है. 36 वार्डों की मतगणना चल रही है. 13 सीट पर भाजपा की बढ़त, तो वहीं, 21 सीट पर कांग्रेस आगे है. रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.
    --------------
    जिला परिषद-200
    परिणाम--4
    कांग्रेस-3
    बीजेपी-1
    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1503
    बीजेपी--538
    कांग्रेस--648
    बीएसपी-10
    आरएलपी--40
    अन्य--265
    एनसीपी- 2
    --------------------
    जिला परिषद-200
    परिणाम--
    कांग्रेस-4
    बीजेपी-2
    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1532
    बीजेपी--543
    कांग्रेस--658
    बीएसपी-10
    आरएलपी--40
    अन्य--279
    एनसीपी- 2

  • जिला परिषद-200
    परिणाम--4
    कांग्रेस-3
    बीजेपी-1

    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1377
    बीजेपी--486
    कांग्रेस--591
    बीएसपी-10
    आरएलपी--38
    अन्य--250
    एनसीपी- 2

  • जिला परिषद-200
    परिणाम--4
    कांग्रेस-3
    बीजेपी-1

    पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1210
    बीजेपी--422
    कांग्रेस--511
    बीएसपी-10
    आरएलपी--30
    अन्य--236

  • जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021

    जिला परिषद चुनावों की मतगणना
    कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
    पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा वार्ड 28 से चुनाव मैदान में
    पाली के पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ की बेटी व पूर्व जिला प्रमुख मुन्नी देवी चुनाव मैदान में
    पूर्व जिला प्रमुख भाजपा नेता अमिता चौधरी वार्ड 3 से मैदान में
    वार्ड 3 से भाजपा की अमिता चौधरी आगे
    वार्ड 18 से कांग्रेस की मुन्नी देवी आगे

  • जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021

    जिला परिषद सदस्य का पहला परिणाम आया सामने
    वार्ड 4 से भाजपा प्रत्याक्षी किशन सिंह ने दर्ज की जीत 
    कांग्रेस के प्रत्याक्षी को दी शिकस्त
    भाजपा को मिले 12809
    कांग्रेस को मिले 12481 मत

  • सिरोही-
    आबूरोड पंचायत समिति -कुल वार्ड 15

    सभी परिणाम घोषित
    भाजपा-6 सीटें जीती
    कांग्रेस-9 सीटें जीती

    सिरोही पंचायत समिति -कुल वार्ड 17
    सभी परिणाम घोषित
    भाजपा-14 सीटें जीती
    कांग्रेस-03 सीटें जीती

    शिवगंज पंचायत समिति -कुल वार्ड 15
    सभी परिणाम घोषित
    भाजपा-08 सीटें जीती
    कांग्रेस-07 सीटें जीती

    रेवदर पंचायत समिति -कुल वार्ड 21
    सभी परिणाम घोषित
    भाजपा-13 सीटें जीती
    कांग्रेस-07  सीटें जीती
    निर्दलीय 01

    पंचायत समिति पिंडवाड़ा में कुल वार्ड 21
    भाजपा के 12,
    कांग्रेस 5,
    व 4 निर्दलीय प्रत्याशी विजय

  • जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021

    जिला परिषद चुनावों की मतगणना
    भाजपा 11 सीट पर भाजपा की बढ़त
    11 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याक्षी आगे
    36 सीट पर चल रही मतगणना

  • जयपुर जिले में कांग्रेस का दबदबा
    22 पंचायत समितियों में से 10 पर कांग्रेस का कब्ज़ा
    सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू,जोबनेर,
    किशनगढ़-रेनवाल, तुंगा, बस्सी, सांभर लेक, झोटवाड़ा, विराटनगर पंचायत समितियों में कांग्रेस बनाएगी बोर्ड
    वहीं 8 पंचायत समितियों में बीजेपी का बनेगा बोर्ड
    दूदू, फागी, कोटखावदा, मौजमाबाद, गोविंदगढ़, जालसू,कोटपूतली, माधोराजपुरा में बीजेपी का दबदबा

  • पंचायत समिति--1564
    परिणाम---1057
    बीजेपी--358
    कांग्रेस--406
    बीएसपी-7
    आरएलपी--27
    अन्य--200
     

  • पंचायत समिति--1564
    परिणाम---896
    बीजेपी--310
    कांग्रेस--382
    बीएसपी-6
    आरएलपी--25
    अन्य--173

  • कॉमर्स कॉलेज में 15 पंचायत समितियों की मतगणना

    8 पंचायत समितियों में कांग्रेस का प्रधान तय
    6 पंचायत समितियों में बीजेपी का प्रधान
    1 पंचायत समिति में मुकाबला रहा बराबरी पर
    सांगानेर, बस्सी, जमवारामगढ़, चाकसू, तूंगा, किशनगढ़ रेनवाल, सांभरलेक, जोबनेर में कांग्रेस का कब्जा
    कोटखावदा, दूदू, मौजमाबाद, फागी, गोविंदगढ़, माधोराजपुरा में बीजेपी ने जमाया कब्जा
    आंधी में मुकाबला रहा बराबरी पर
    1 निर्दलीय के सहयोग से बनेगा प्रधान

  • पंचायत समिति--1564
    परिणाम---861
    बीजेपी--296
    कांग्रेस--367
    बीएसपी-4
    आरएलपी--25
    अन्य--18

     

    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    जिला परिषद सदस्य के मतगणना जारी
    कुल 37 में से 36 सीट की मतगणना जारी
    एक वार्ड से पहले ही हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
    कुछ ही देर में सामने आएंगे परिणाम

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा मामला
    जालसू और आमेर पंचायत समिति के नतीजे आ गए हैं. आमेर में 11 बीजेपी, 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय के खाते में रही है. निर्दलीय रोशन लाल बुनकर वार्ड 11 से जीते हैं. 
    जालसू पंचायत समिति में कुल 25 वार्ड हैं. जिसमें, 11 बीजेपी, 8 कांग्रेस, 3 निर्दलीय और 1 RLP के खाते में है. जालसू में वार्ड 21 में टाई मुकाबला हुआ है. दोनों पंचायत समिति के नतीजों से टीम पूनिया कम्फर्ट ज़ोन में है.

     

  • पंचायत समिति--1564
    परिणाम---769
    बीजेपी--274
    कांग्रेस--3327
    बीएसपी-4
    आरएलपी--24
    अन्य--140

     

  • जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021

    पंचायत समिति सदस्य की मतगणना जारी
    21 पंचायत समिति के कुल 387 में से 359 सीट का परिणाम जारी
    142 पर भाजपा, 174 पर कांग्रेस 21 पर आर एल पी व 22 पर निर्दलीय प्रत्याक्षी की जीत
    ओसियां में कुल 23 सीट में से 11-11 भाजपा कांग्रेस को एक सीट पर अन्य ने जीत की दर्ज
    ऐसे में ओसियां में अन्य का रहेगा प्रधान बनाने में अहम भूमिका

  • जयपुर की किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति चुनाव
    19 वार्डों के परिणाम आए सामने
    10 में जीती कांग्रेस, 8 में बीजेपी को मिली जीत
    वार्ड-2 में भाजपा और कांग्रेस के बीच टाई रहा परिणाम
    इसका फैसला होगा लॉटरी के माध्य्म से

  • दूदू पंचायत समिति के 15 वार्डों का परिणाम आया सामने. दूदू में भाजपा बना रही अपना प्रधान 8 वार्डों में भाजपा और 7 में कांग्रेस की जीत

    सवाई माधोपुर की मलारना डूंगर पंचायत समिति के 7 वार्डों के आए परिणाम,
    वार्ड संख्या 1 में कांग्रेस से सांवलराम मीना 30 वोट से जीते,
    वार्ड संख्या 2 में भाजपा से समोदरा देवी 52 वोट से जीती,
    वार्ड संख्या 3 में कांग्रेस के अलानूर 399 वोटों से जीते,
    वार्ड संख्या 4 में गीता देवी निर्दलीय 96 में वोटों से जीती,
    वार्ड संख्या 5 कांग्रेस की केसंती देवी 99 वोटों से जीती,
    वार्ड संख्या 6 में कांग्रेस के देवपाल मीणा 406 मतों से जीते,
    वार्ड संख्या 7 में कांग्रेस के लक्ष्मीनारायण 169 वोटों से जीते.

  • जयपुर की कोटपूतली में निर्दलीयों के साथ के साथ बनेगा प्रधान
    दोनों ही प्रमुख पार्टियों को नहीं मिला बहुमत
    निर्दलीयों के सहयोग में बना सकेगी प्रधान
    मंत्री राजेन्द्र यादव का निर्वाचन क्षेत्र है कोटपूतली

  • जयपुर की कोटखावदा पंचायत समिति में भाजपा भारी
    कुल 15 वार्डों में से 8 पर भाजपा जीती
    5 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी जीते
    2 निर्दलीय प्रत्याशियों की हुई जीत

     

  • पंचायतीराज चुनाव 2021
    पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना जारी
    जोधपुर की 387 में से 309 सीट का परिणाम जारी

    121 सीट पर भाजपा, 155 पर कांग्रेस व अन्य पर 19 को मिली जीत
    14 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत की दर्ज
    21 पंचायत समिति में से 14 पर कांग्रेस बहुमत की ओर
    5 पर BJP बहुमत की ओर
    चौमू में RLP कांग्रेस को 5-5 सीट
    बावड़ी में भाजपा कांग्रेस व आर एल पी को 3-3 सीट
    ओसियां, बालेसर तिवरी,लूणी, आऊ में भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर
    शेरगढ़ में कांग्रेस का बहुमत

  • जयपुर की पावटा पंचायत समिति परिणाम घोषित
    सभी 23 वार्डो के परिणाम जारी
    पावटा में भाजपा-कांग्रेस दोनों बहुमत से दूर
    दोनों ने जीते 10-10 वार्ड
    RLP ने 2 वार्ड जीतकर गेममेजर की भूमिका में

  • सवाई मोधपुर के चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति की 7 सीटों का रिजल्ट घोषित

    वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के मनीष 118 वोटों से जीते
    वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के रामभजन 25 वोटों से जीते
    वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के देव 100 वोटों से जीते
    वार्ड नंबर 4 से बीजेपी की कविता 261 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की छोटी 74 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की रवीना 37 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 7 से बीजेपी की शिमला 292 वोटों से जीती

  • दौसा में मंत्री ममता भूपेश को मिली कामयाबी
    सिकराय से विधायक है ममता भूपेश
    21 में से 11 जगह जीती कांग्रेस
    कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुत
    भाजपा सिमटी महज 6 सीट पर
    वही चार पर रहा निर्दलीयों का कब्जा
    मंत्री ममता भूपेश की कैम्पिंग रही कामया

  • सिरोही के आबूरोड में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय, कांग्रेस को 9 सीट मिली, तो भाजपा को  6 सीटों पर मिली विजय.

  • जोबनेर जयपुर
    पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना जारी, पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 व 7 में कांग्रेस ने लहराया परचम, वार्ड नंबर 10 में भाजपा प्रत्याशी ने की जीत हासिल

  • जयपुर की कोटपूतली पंचायत समिति के परिणाम
    वार्ड 1 से निर्दलीय से माया
    वार्ड 3 में कांग्रेस की नेहा
    वार्ड 4 से कांग्रेस की चंपा
    वार्ड 5 से कांग्रेस से सुषमा मीना
    वार्ड 6 से कांग्रेस बीना देवी
    वार्ड 7 से कांग्रेस से हंसराज
    वार्ड 8 से BJP से ईशा कुमारी
    वार्ड 9 से RLP की कविता जीती
    वार्ड 10 से RLP की संजय कुमार आर्य जीते
    वार्ड 11 से कांग्रेस की राजवती जीती
    वार्ड 12 से निर्दलीय की सुमन कुमारी जीती
    वार्ड 15 से BJP की पूजा देवी चुनाव जीती

    मंत्री राजेन्द्र यादव का क्षेत्र है कोटपूतली. 
    राजेन्द्र यादव के क्षेत्र में कांग्रेस को 15 में से 6 सीट.
    बीजेपी के 5 सदस्य जीते. 
    आरएलपी और निर्दलीय को 2-2 सीट पर जीत.

  • दौसा में मंत्री ममता भूपेश को मिली कामयाबी
    सिकराय से विधायक है ममता भूपेश
    21 में से 11 जगह जीती कांग्रेस
    कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुत
    भाजपा सिमटी महज 6 सीट पर
    वही चार पर रहा निर्दलीयों का कब्जा
    मंत्री ममता भूपेश की कैम्पिंग रही कामया

    खंडार पंचायत समिति के कुल 7 वार्डों का रिजल्ट घोषित
    वार्ड नंबर 1 से प्रियंका कांग्रेस 435 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 2 से शांति बीजेपी 192 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 3 से संजय बेरवा कांग्रेस 703 वोटों से जीते
    वार्ड नंबर 4 से कन्या कांग्रेश 112 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 5 से मोत्या कांग्रेश 192 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 6 से विमला बीजेपी 341 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 7 से चतर सिंह कांग्रेस 393 वोटों से जीते

    सवाई माधोपुर पंचायत समिति के 7 वार्डों का परिणाम घोषित
    वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के राजवीर 78 मतों से जीते
    वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस की सीमा 461 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की सविता 1163 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय कैलाशी 142 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 5 से मुथुरी निर्दलीय 64 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 6 से कांग्रेश के मोहम्मद नोमान 29 वोटों से जीते
    वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की आशा 4 वोटों से जीती

  • जयपुर की दूदू पंचायत समिति चुनाव परिणाम, वार्ड-1 से कांग्रेस की गीता देवी जीती
    जयपुर की बस्सी पंचायत समिति के 12 वार्डों के परिणाम आया सामने, 5 में कांग्रेस, 4 में बीजेपी 3 वार्डो में निर्दलीय जीते

  • सिरोही की पंचायत समिति पिंडवाड़ा के वार्ड संख्या 7 से भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल विजय

    जयपुर की जालसू पंचायत समिति के नतीजे जारी
    जालसू के वार्ड नं.1 से बीजेपी के संतोष चौपड़ा जीते
    जालसू के वार्ड नं. 2 निर्दलीय  कमला देवी जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 3 निर्दलीय  सुमन देवी जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 4 से भाजपा की कविता यादव जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 5  कांग्रेस की संतोष देवी जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 6  बीजेपी के हरदेव यादव जीते
    जालसू के वार्ड नं. 7  बीजेपी के भगवान सहाय शर्मा जीते
    जालसू के वार्ड नं. 8  बीजेपी के रोहिताश्व यादव जीते
    जालसू के वार्ड नं. 9  निर्दलीय कमलेश कुमार मीणा जीते
    जालसू के वार्ड नं. 10  कांग्रेस की गुड्डी देवी जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 11  बीजेपी के रामदेव जीते
    जालसू के वार्ड नं. 12  बीजेपी की मंजू देवी जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 13  बीजेपी की सोहनी देवी जीतीं
    जालसू के वार्ड नं. 14  कांग्रेस के जयराम कुमावत जीते

    सवाईमाधोपुर की खंडार पंचायत समिति के कुल 7 वार्डो का रिजल्ट घोषित
    वार्ड नंबर 1 से प्रियंका कांग्रेस 435 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 2 से शांति बीजेपी 192 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 3 से संजय बेरवा कांग्रेस 703 वोटों से जीते
    वार्ड नंबर 4 से कन्या कांग्रेश 112 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 5 से मोत्या कांग्रेश 192 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 6 से विमला बीजेपी 341 वोटों से जीती
    वार्ड नंबर 7 से चतर सिंह कांग्रेस 393 वोटों से जीते

  • खंडार पंचायत समिति की बीजेपी की शांति देवी 192 वोटों से जीती.

    सिरोही की पंचायत समिति पिंडवाड़ा के वार्ड संख्या 3 से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश कुमार 533 मतों से विजय

    जयपुर की जोबनेर पंचायत समितियों के रुझान आना शुरू, 1और 7 नम्बर वार्ड से कांग्रेस प्रत्यासी की जीत, वार्ड 10 से बीजेपी के प्रत्याशी की जीत.

    जयपुर की किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति चुनाव, वार्ड-1 से बीजेपी के राजेन्द्र सुरपुरा जीते

  • माधोराजपुरा पंचायत समिति वार्ड नम्बर 5 से बीजेपी का अभिषेक गोठवाल की हुई जीत, पूर्व आईपीएस अनिल गोठवाल के बेटे हैं अभिषेक गोठवाल.

  • जयपुर पंचायत समिति चुनाव परिणाम 2021
    निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की बहु चुनाव जीती. मौजमाबाद पंचायत समिति के वार्ड- 13 से जीती चुनाव. कांग्रेस ने रुपाली नागर को बनाया था प्रत्याक्षी

  • जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    पंचायत समिति सदस्यों चुनाव की मतगणना जारी है. 21 पंचायत समितियों के चुनाव की मतगणना हो रही है. ओसियां में भाजपा को 1 सीट, कांग्रेस को 4 सीट मिली हैं. बालेसर में भाजपा को 2 सीट कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. बाप में भाजपा का खाता नहीं खुला. कांग्रेस 2 सीट पर विजय है. फलोदी में कांग्रेस 3 सीट पर विजय है और भाजपा का खाता नहीं खुला. पीपाड़ में भजपा कांग्रेस को एक एक सीट मिली. बिलाडा में एक भाजपा और एक अन्य को कांग्रेस का अभी खाता नहीं खुला है.
    -----------------
    जयपुर पंचायत समिति चुनाव परिणाम 2021
    सांभरलेक पंचायत समिति के वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई. कांग्रेस के सहदेव गुर्जर की जीत हुई. 
    ---------------------
    जयपुर पंचायत समिति चुनाव परिणाम 2021
    सांभरलेक पंचायत समिति के वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई. कालूराम सूत्रकार की जीत हुई. 
    -------------------
    सिरोही पंचायतीराज आम चुनाव 2021
    आबूरोड़ पंचायत समिति क्षेत्र की 8 सीटों के परिणाम जारी, 01 से  कांग्रेस के रणजीत कुमार, 02 से कांग्रेस की नीलम राठौड़, 03 से कांग्रेस के ललित सांखला, 04 से भाजपा के हुसाराम, 05 से कांग्रेस की मेवी, 06 से भाजपा के रामलाल, 07 से कांग्रेस के लीलाराम, 08 से भाजपा के देवाराम गरासिया हुए विजयी, पहले रांउड में कांग्रेस ने 5 तो भाजपा ने 3 सीटें जीतीं.
    -------------------
    सेवर पंचायत समिति वार्ड नंबर 1 से शकुंतला, वार्ड नं. 2 से तेजपाल, 3 से रामस्वरूप, वार्ड नं. 4 से सीमा, 5 से राधा, 6 से रेखा, 8 से महेंद्र वीरो विजय हुए.
    ---------------------
    सवाई माधोपुर से पहली जीत हुई है. खंडार पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 3 से कांग्रेस के संजय बैरवा चुनाव जीते हैं. संजय बैरवा खंडार विधायक अशोक बैरवा के पुत्र हैं.
    -------------------
    जयपुर कोटपूतली पंचायत समिति के परिणाम
    वार्ड 5 से कांग्रेस की जीत हुई.
    वार्ड 6 से कांग्रेस की जीत हुई.
    वार्ड 8 से कांग्रेस की जीत हुई.
    वार्ड 9 से RLP की जीत हुई.
    वार्ड 10 से RLP की जीत हुई.
    वार्ड 11 से कांग्रेस की जीत हुई.
    वार्ड 12 से निर्दलीय की जीत हुई.
    ----------------------
    मलारना डूंगर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी 96 वोटों से जीतीं.
    ----------------------
    जयपुर- पावटा पंचायत समितियों के परिणाम
    वार्ड 1 से BJP, वार्ड 2 से RLP, वार्ड 3 से कांग्रेस, वार्ड 4 से कांग्रेस, वार्ड 5 से कांग्रेस, वार्ड 6 से कांग्रेस, वार्ड 7 से BJP, वार्ड 8 से BJP, वार्ड 9 से RLP, वार्ड 10 से कांग्रेस, वार्ड 11 से BJP, वार्ड 12 से कांग्रेस और वार्ड 13 से कांग्रेस की जीत हुई.
    ----------------------
    जोधपुर पंचायतीराज चुनाव 2021
    21 पंचायत समितियो के चुनाव की मतगणना में अब तक भाजपा की 22 सीट, कांग्रेस को 28 सीट, 7 पर अन्य की जीत हुई. 4 सीट पर निर्दलीय की जीत हुई.

    ----------------

    जयपुर : मौजमाबाद पंचायत समिति चुनाव परिणाम
    वार्ड-8 से बीजेपी प्रत्याक्षी उगन्ता कुमारी जीती.
    वार्ड-12 से बीजेपी की कुंती मुंडोतिया जीती.
    वार्ड-13 से कांग्रेस की रुपाली नागर जीती.

    ------------------

     

     

  • जयपुर विराटनगर पंचायत समिति में वार्ड 3 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. कांग्रेस की पिंकी ने चुनाव जीता है. 

    जयपुर पावटा पंचायत समिति के कई उम्मीदवार जीते.
    वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस उम्मीदवार जीते.
    वार्ड नंबर 8 से भाजपा उम्मीदवार जीते.
    वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस उम्मीदवार जीते.
    वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस उम्मीदवार जीते.

     

  • जयपुर पंचायत समिति कोटखावदा 
    वार्ड-1 से कांग्रेस की अनीता मीणा आगे हैं.
    -------------
    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    जोधपुर पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव की मतगणना राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज में जारी है. 9 बजे से अभी तक एक भी परिणाम या रुझान नहीं आया है. मीडिया सेंटर में नहीं रिजल्ट रुझान अपडेट किया जा रहा है.
    ------------
    जयपुर पंचायत चुनाव परिणाम 2021
    सांगानेर पंचायत समिति के वार्ड एक से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश डागर आगे हैं. तीसरे राउंड की मतगणना में 900 वोटों से डागर आगे हैं.
    ------------
    जयपुर पंचायत समिति की मतगणना
    पावटा पंचायत समिति के वार्ड 12 का परिणाम आया है. कांग्रेस की मीना देवी चुनाव जीती हैं.
    ------------
    जयपुर- जोबनेर पंचायत समिति 
    कॉमर्स कॉलेज में मतगणना जारी हैं. जोबनेर पंचायत समिति के रुझान सामने आने लगे हैं. वार्ड संख्या 12 से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर लाल ओला आगे चल रहे हैं.
    ------
    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    भोपालगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 4 से पंचायत समिति सदस्य खमा कंवर 286 मतों से विजय हुई. भोपालगढ़ वार्ड 3 से पंचायत समिति सदस्य पद से कांग्रेस प्रत्याशी विजय हैं. एनआईसी से मीडिया सेंटर में अपडेट नहीं किए जा रहे हैं.
    -----------
    सिरोही रेवदर पंचायत समिति परिणाम
    वार्ड 1 में भाजपा, 2 में भाजपा, 3 कांग्रेस, 4 भाजपा, 5 में भाजपा, 6 में  कांग्रेस, 7 में कांग्रेस, 8 में कांग्रेस, 9 में भाजपा, 10 में भाजपा आगे है.
    -------
    जोधपुर-पंचायती राज चुनाव 2021
    बिलाडा पंचायत समिति के वार्ड 2 से बीजेपी की समुलता विजय हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर बीजेपी जीती है.
    ----------
    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    बाप पंचायत समिति सदस्य चुनाव की मतगणना में वार्ड 2 से कांग्रेस प्रत्याशी विजय हुए. वह 839 मतों से विजय हुए.
    -------------
    जयपुर 
    झोटवाड़ा पंचायत समिति में वार्ड 5 का परिणाम आ गया है. वार्ड 5 से कांग्रेस की मीरा देवी जीती हैं.
    ---------------
    जोधपुर-पंचायतीराज चुनाव 2021
    चौमूं पंचायत समिति के वार्ड 4 से आरएलपी की हवा देवी,
    लूनी पंचायत समिति के वार्ड 21 से बीजेपी के दिनेश,
    फलोदी के वार्ड 8 से कांग्रेस के किशनाराम,
    मंडोर पंचायत समिति के वार्ड 2 से सूखा कंवर कांग्रेस,
    शेरगढ़ के वार्ड 8 से कांग्रेस की सायर कंवर विजय हुई.
     

     

  • आबूरोड पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय हुए.

  • जयपुर पंचायत समिति सदस्यों के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है. डाकमत पत्रों की काउंटिंग के बाद EVM से मतगणना शुरू है. स्ट्रांग रूम से वार्डवाइज EVM मतगणना कक्ष तक लाई गई. 335 टेबलों पर राउंड वाइज मतगणना हो रही. सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं. 

    ------------------

    पंचायत राज चुनाव 2021
    दौसा में सिकराय पंचायत समिति के वार्ड आठ से कांग्रेस जीती. सिकराय के वार्ड 3 से निर्दलीय गुड्डी देवी जीती हैं.

     

  • जोधपुर पंचायत राज चुनाव 2021
    पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. 37 जिला परिषद सदस्य के भाग्य का आज फैसला होना है. 387 पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का आज फैसला होना है. बिना पास किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास पुलिस की टीमें कर रही व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास  कर रही हैं. पुलिस कमिश्नर जोश मोहन के निर्देशन में पुलिस की टीमें मुस्तैद हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में टीमें अलग से मुस्तैद हैं. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए मुस्तैद हैं. 

     

  • भरतपुर ज़िले की 12 पंचायत समितियों की मतगणना आज होगी. मंत्री विधायकों की साख और ज़मीनी पकड़ का रिज़ल्ट आज आएगा. ज़िला परिषद की 37 सीटों पर 224 उम्मीदवार मैदान में हैं. 12 पंचायत समितियों की 272 सीटों पर 1408 उम्मीदवार है जबकि 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. भाजपा का ज़िला प्रमुख जबकि कांग्रेस का प्रधान बनाने पर मुख्य फ़ोकस है. 

    --------------

    राजस्थान में 6 जिलों में पंचायती राज के चुनाव के आज नतीजे आएंगे. कई बड़े चेहरों की आज परख होगी. सीएम अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री सुभाष गर्ग, भजन लाल जाटव, परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हुए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्वाचन क्षेत्र में भी चुनाव हुए हैं. सांसद दीया कुमारी ने भी सवाई माधोपुर में चुनाव प्रचार में ताकत लगाई थी. दीया कुमारी पहले सवाई माधोपुर से विधायक रह चुकी हैं.

    --------------------

    सिरोही पंचायतराज चुनाव 2021
    कुछ देर बाद पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों के चुनाव कि मतगणना शुरू होगी. 21 जिला परिषद सीटों और 89 पंचायत समिति सीटों के लिए मतगणना होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद, एसपी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं.

     

     

     

  • सवाई माधोपुर पंचायत चुनाव 2021: सवाई माधोपुर पंचायत चुनाव की 9:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली हैं. 8:30 बजे स्ट्रांग रूम का ताला खुल चुका है. दोपहर 1:00 बजे से जिला परिषद की मतगणना होगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.

     

  • बौंली पंचायत समिति : पंचायतराज चुनाव को लेकर मतगणना आज होनी है. बौंली पंचायत समिति के 21 वार्डों के 71 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. वहीं, जिला परिषद के 5 वार्डों के 14 प्रत्याशियों का भाग्य निर्धारित होगा. बामनवास पंस के 17 वार्डों के लिए 42 प्रत्याशियों की धडकनें तेज हैं. बामनवास के 4 जिला परिषद वार्ड के लिए भी मतगणना होगी. भाजपा-कांग्रेस खेमे के दिग्गजों की साख दांव पर है. भाजपा से सांसद सुखबीर जौनापुरिया, दीया कुमारी व मदन दिलावर स्टार प्रचारक रहे थे. वहीं, कांग्रेस से विधायक इन्दिरा मीना ने प्रचार में ताकत झोंकी थी. आज दोपहर तक पंचायत समिति के नतीजे घोषित होंगे. भाजपा-कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं. जिला मुख्यालय पर मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

     

  • पंचायत चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कॉमर्स कॉलेज में 15 पंचायत समिति की मतगणना होगी. सुबह 9 बजे से गोविन्दगढ, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मोजमाबाद, फागी, माधोराजपुरा, सांगानेर, चाकसू, कोटखावदा, तूंगा, बस्सी, आंधी और जमवारामगढ की मतगणना होगी. पंचायत समिति की गणना के बाद जिला परिषद की मतगणना होगी. जिला परिषद के वार्ड 1 से 33 के लिए मतगणना होगी.

     

  • पंचायत चुनाव की मतगणना: पंचायत समिति और जिला परिषद की काउंटिंग को लेकर राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज के बाहर सुरक्षा लगाई गई है. दोनों कॉलेज के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है. पासधारकों को मतगणना स्थल पर एंट्री दी जा रही है. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो से समर्थक भी पहुंचे हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link