RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी, कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास

तरुण चतुर्वेदी May 25, 2023, 17:12 PM IST

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 Live Updates: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी हो चुके हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा.

RBSE Rajasthan Board 12th arts, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in:  आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी हो चुके हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया है.  राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी  रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा.


आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे आज हो गए. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स के नतीजे जारी करके बधाई दी है..रिजल्ट देखने के लिए आप आरबीएसई की साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर नजर बनाए रखें. इसके आलावा रिजल्ट से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप जी राजस्थान की साइट पर बने रहें. यहां आपको रिजल्ट से जुड़ा ताजा अपडेट मिलेगा.


 7 लाख 19 हज़ार 838 पंजीकृत परीक्षार्थी हैं
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट आज जारी होंगे. आज यानी की 25 मई को राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट को करीब 3:00 बजे जारी करेगा. जयपुर में राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी करेंगे.


राजस्थान बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इसकी पुष्टि की है. 12वीं कला वर्ग में करीब 7 लाख 19 हज़ार 838 पंजीकृत परीक्षार्थी हैं, इससे पहले बार ने 12वीं विज्ञान वाणिज्य का नतीजा 18 मई को जारी किया गया था.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जोधपुर अव्वल
    जिला     कितने फीसदी स्टूडेंट हुए पास
    01-अजमेर, 91.39 
    02-अलवर, 92.90
    03-बांसवाड़ा, 91.41 
    04-बाड़मेर, 95.12
    05-भरतपुर, 91.48
    06-भीलवाड़ा, 93.68
    07-बीकानेर, 92.12
    08-बूंदी, 88.64
    09-चित्तौड़गढ़, 92.42 
    10-चूरू, 92.93
    11-डूंगरपुर, 93.10
    12-जयपुर,92.15
    13-जैसलमेर, 95.19 
    14-जालोर, 94.94 
    15-झुंझुनू, 95.06 
    16-झालावाड़,  90.01
    17-जोधपुर, 96.21
    18-कोटा,  87.29 
    19-नागौर, 96.07 
    20-पाली, 92.88
    21-सवाईमाधोपुर, 90.34
    22-सीकर, 95.38 
    23-सिरोही, 91.97 
    24-श्रीगंगानगर,92.53 
    25-टोंक, 91.94 
    26-उदयपुर, 89.64 
    27-धौलपुर, 86.68
    28-दौसा, 92.00
    29-बारां, 89.56 
    30-राजसमंद, 93.29
    31-हनुमानगढ़, 93.07
    32-करौली, 88.68
    33-प्रतापगढ़ 86.08 

     

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 92.63 फीसदी रहा और प्राइवेट का 35.53 फीसदी रहा.कुल रिजल्ट 92.35 फीसदी रहा.

     

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 16838 बच्चों के सप्लीमेंट्री आई है, परीक्षा के लिए कुल प्रदेशभर के 7 लाख 19 हजार 838 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

     

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 326413 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन, 269154 स्टूडेंट्स सेकंड डिविजन जबकि 55855 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. 

  • RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023 declared: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियों का बजा डंका, मारी बाजी

     

     

  • राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि करीब 1.90 लाख लड़कियां फर्स्ट डिविजन से पास हुई हैं जबकि 1.50 लाख लड़के फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं, लड़कियों ने लड़कों को बुरी तरह पछाड़ा है.

  • आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी  रहा,लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा. पिछले साल की तरह लड़कियां आगे रहीं.

     

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी रिजल्ट  हो चुका है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी  रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा.

     

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी रिजल्ट 

  • RBSE 12th Arts Result 2023 Live: 
     वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर जाए
     रिजल्ट 2023 का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है
     पेज ओपन हो जाएगा
    भरनी होगी जैसे रोल नंबर, कैप्चा कोड भरना होगा
    सबमिट बटन पर क्लिक करना है
    सबमिट बटन पर क्लिक करते मार्कशीट खुल जाएगी

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम की घोषणा के लिए जयपुर शिक्षा संकुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो गया है. कुछ देर में नतीजों की घोषणा की जाएगी.मीडिया कर्मी पहुंच गए हैं, टॉपरों का ऐलान नहीं होगा.

     

  •  आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजों में आपके जल्द होंगे सामने, बस कुछ मिनट का इंतजार

     

  •  जयपुर शिक्षा संकुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है, मंच सज चुका है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का इंतजार है.

  • जयपुर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुडी खबर
    आज जारी होगा 12वीं कला वर्ग का ​परिणाम, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी लिखा- 7 लाख से भी अधिक परीक्षार्थीयों ने यह परीक्षा दी है. परीक्षा में प्रविष्ट हुए परी​क्षार्थियों के उज्जवल ​भविष्य की कामना करता हूं सफलता की कामना करता हूं.

     

     

     

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की सीनियर सेकंडरी कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम  आज दोपहर 3.15 बजे घोषित किया जाएगा.बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला जयपुर के शिक्षा संकुल में परिणाम की घोषणा करेंगे.

     

  • राजस्थान के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आरबीएसई 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित करेंगे. दोपहर 3:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रोल नंबर लेकर तैयार रहें. 

  • बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजधानी जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से दोपहर 3:15 बजे बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 56 हजार 14 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 

     

  • राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स को 100 रुपये फीस भी देनी होगी. इसका भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा. स्क्रूटनी के बाद स्टूडेंट्स अपनी आंसर-शीट की स्कैन कॉपी भी प्राप्त कर सकेंगे.

  • बीएसईआर 12वीं आर्ट्स के नतीजे दोपहर 3:15 बजे घोषित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी है, वे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर बनें रहें.

  • 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा (संस्कृत शिक्षण) का रिजल्ट आज होगा जारी, तैयारी हो गई पूरी

  • आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड में री एग्जामिनेशन का प्रावधान नहीं है। इस संबंध में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

     

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर आरबीएसई कक्षा 12 के परिणाम तीन घंटे बाद घोषित किए जाएंगे छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा रोल नंबर व पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि तैयार रखनी चाहिए.

  • रिजल्ट के लिए ये इनपुट जरूरी
    छात्र का नाम
    रोल नंबर
    पिता का नाम
    मां का नाम
    जन्म की तारीख
    स्कूल के नाम
    विषयवार अंक (Subject-wise Marks)
    कुल मार्क
    Grade
    परिणाम की स्थिति
    डिविजन
    रिमार्क्स

     

  • RBSE Class 12th Result 2023: पिछले साल का पास प्रतिशत
    आर्ट्स स्ट्रीम से कुल पास प्रतिशत – 96.33%
    कॉमर्स स्ट्रीम से कुल पास प्रतिशत – 97.53%
    साइंस स्ट्रीम से कुल पास प्रतिशत – 96.53%

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 का आयोजन मार्च-अप्रैल माह में होगा. पिछले साल (2022) 1 जून को आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी किया गया था.

     

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट से नाखुश विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा व प्रति ऑनलाइन ले सकेंगे. विद्यार्थी 10 दिन में 300 रु. देकर आवेदन कर सकेंगे.

     

  • RBSE ने ट्विटर पर 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट को लेकर कल साझा की थी जानकारी.

     

  • 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर चेक करें

     

     

  • RBSE 12th Arts Result 2023 जानें कैसे करें चेक
    1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
    2. होम पेज पर 'Rajasthan Board 12th Arts Result 2023' लिंक पर क्लिक करें
    3. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
     4. प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

     

  • RBSE 12th Arts Result 2023 जानें कैसे करें चेक
    बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
    होम पेज पर 'Rajasthan Board 12th Arts Result 2023' लिंक पर क्लिक करें
    आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
     प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

  • आपको बता दें कि पिछले साल आरबीएसई आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम में लड़कियों ने बेहतर उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.21 प्रतिशत दर्ज किया गया, था जबकि लड़कों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.44 प्रतिशत रहा था.

  • RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023 Live Updates check

  • शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स के नतीजे जारी करेंगे.रिजल्ट देखने के लिए आप आरबीएसई की साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर नजर बनाए रखें.

  • बस कुछ ही घंटे में जारी होने वाला है 12 वीं आर्ट्स का रिजल्ट. आरबीएसई ने पूरी की तैयारी..

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link