Woman Celebrates Divorce Party: एक महिला ने अपने तलाक का जश्न बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया है. उसने केक काटा, अपनी शादी के कपड़े फाड़े और अपनी शादी की तस्वीरें भी फाड़ दीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Divorce Party Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर तलाक का जश्न मनाने का चलन बढ़ रहा है. हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी शादी खत्म होने का जश्न मनाती नजर आ रही है. महिला ने 'हैप्पी डिवोर्स' केक काटा और कैंची से अपनी शादी की ड्रेस काट दी. इसके अलावा उसने अपनी शादी की तस्वीरें भी फाड़ दीं, जिसमें उसकी आजादी और खुशी साफ झलक रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: पिछले जन्म का यार है यह कौआ! कभी नहीं छोड़ता इस क्यूट बच्चे का साथ; वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
महिला ने कुछ इस तरह मनाया तलाक का जश्न
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने तलाक का जश्न धूमधाम से मनाया. महिला ने 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा केक काटा, अपनी शादी के कपड़े फाड़े और अपनी शादी की तस्वीरें भी फाड़ दीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा केक काट रही है. महिला जहां केक काट रही है, उसके पीछे एक बैनर लगा है और उस पर 'हैप्पी डिवोर्स' भी लिखा हुआ है.
Mera desh badal raha hai aage badh raha hai pic.twitter.com/93IKByZNNs
— Introvert // (@introvert_hu_ji) December 14, 2024
यह भी पढ़ें: Amazing Facts: JCB बुलडोजर का रंग पीला ही क्यों होता है? वजह जान हो जाएंगे हैरान
यूजर्स कर रहे हैं जमकर कमेंट
वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है'. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के खूब कमेंट आने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'खुश होने का अधिकार सबका है, दोनों divorced पति, पत्नी का'. दूसरे ने लिखा- 'तलाक मुबारक हो, लेकिन यह पोस्ट करने के बाद उसके लिए दोबारा रिश्ते में आना मुश्किल हो जाएगा'.तीसरे यूजर ने लिखा, 'यही करना होता है तो शादी क्यों करते है लोग'. वहीं एक अन्य ने लिखा-'सच में हमारा देश बहुत आगे बढ़ रहा है और बदलाव तो ऐसे हो रहे हैं की हम सोचते ही नहीं कभी वैसे'.