Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में महामंथन करेगी. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक 17-18 फरवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगी. इस महामंथन के लिए बीजेपी के पंचायत अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक देशभर से 6000 हजार से अधिक नेता 17-18 फरवरी को दिल्ली में जुटेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य बिंदु 
भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को नई दिल्ली में
प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन
17 फरवरी को सुबह 11 बजे होगा अधिवेशन का उद्घाटन समारोह
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण से शुरू होगा अधिवेशन
पीएम मोदी 18 फरवरी को अधिवेशन के समापन समारोह को करेंगे संबोधित
अधिवेशन में शामिल होंगे देशभर से बीजेपी के 6000 से अधिक नेता
लोकसभा चुनाव को लेकर अधिवेशन में होगा महामंथन
लंबे समय बाद देश की राजधानी में आयोजित हो रहा बीजेपी का अधिवेशन


बीजेपी की इस अहम बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के साथ राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में राज्यसभा और लोकसभा सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद भी बुलाए गए हैं. सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. इस दो दिन की बैठक में लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा विस्तारक को भी आमंत्रित किया गया है.


मुख्य बिंदु 
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के 600 से अधिक नेता करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों के साथ होंगे शामिल
बीजेपी के सभी वर्तमान 115 विधायकों के साथ पूर्व विधायक भी होंगे शामिल
बीजेपी से जुड़े सभी राज्यसभा-लोकसभा सांसद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य 
राष्ट्रीय परिषद सदस्य, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी,
सभी मोर्चो के प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी-कोर कमेटी, पूर्व अध्यक्ष
प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश सोशलमीडिया आईटी संयोजक
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठो के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी,
नगर निगम, नगर पालिकाओं, जिला पंचायत, नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
बोर्ड एवं निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विभाग-क्षेत्र अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन प्रभारी होंगे शामिल


लंबे समय देश की राजधानी में आयोजित हो रहे बीजेपी के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की अहम रणनीति पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा करेंगे. अधिवेशन के प्रथम दिन 17 फरवरी को सुबह 11 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और दोपहर के भोजन के पश्चात दोपहर 3 बजे उद्घाटन सत्र शुरू होगा. अधिवेशन की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के उद्घाटन भाषण के साथ होगी. राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन की बैठक यानी 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे. अधिवेशन में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी मशीनरी को तैयार करने के साथ ही राम मंदिर, अनुच्छेद 370 सहित बड़े मुद्दों को जनता के बीच ले जाने पर चर्चा होगी.


मुख्य बिंदु 
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री और मंत्री
नई दिल्ली में सीएम हाउस यानी जोधपुर हाउस में रहेंगे मुख्यमंत्री
वही राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में रूकेंगे अधिकांश मंत्री—विधायक
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सांसदो को भी मिली जिम्मेदारी
प्रदेश के 20-20 नेताओं के दिल्ली में व्यवस्था की जिम्मेदारी
प्रत्येक सांसद अपने लोकसभा से जुड़े 20 नेताओं की संभालेंगे जिम्मेदारी
व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए प्रदेशाध्यक्ष ने किया एक टीक का गठन
एक संयोजक के साथ चार सदस्य टीम करेगी व्यवस्थाओं की मोनिटरिंग


बीजेपी के इस राष्ट्रीय ​अधिवेशन में देशभर से 6000 से अधिक नेता शामिल हो रहे हैं. ऐसे में इन नेताओं के दिल्ली में रूकने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश स्तरीय 5 सदस्य कमेटी बनाई गई है. इसके साथ ही राज्य से जुड़े दिल्ली में नेताओं को भी व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया है. प्रदेश से जुड़े सभी राज्यसभा और लोकसभा के सांसद 16 फरवरी को ही दिल्ली आ जाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election 2024 : भयंकर सूखे और अकाल के दौरान सोनिया गांधी ने राजस्थान के हितों की मजबूती से की थी पैरवी- गहलोत


यह भी पढ़ेंः राजस्थान न्यूज़: खान घोटाले में डेढ़ दर्जन ठिकानों पर ED की रेड,राजस्थान दिल्ली और गुजरात की टीम कर रही छापेमारी