Lok Sabha Election 2024: मिशन-25 को लेकर दिल्ली में CM भजनलाल के साथ चाय पर चर्चा, मंथन में जुटे राजस्थान के सांसद
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सांसदों ने आगामी लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर जीत के लक्ष्य पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के कुल 18 सांसद शामिल हुए.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के आवास पर बीजेपी के सभी सांसद चाय पर चर्चा में शामिल हुए.
बीजेपी के सभी सांसद दिल्ली में चाय पर चर्चा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष तौर से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. करीब एक घण्टे तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान से जुड़े बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर जीत के लिए चर्चा की.
राजस्थान में 25 सीटों पर जीत के लिए दिल्ली में हुआ मंथन
चाय पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सांसदों ने आगामी लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर जीत के लक्ष्य पर चर्चा की. इसके लिए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान, संगठन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम, राष्ट्रीय अधिवेशन, राज्यसभा चुनाव से लेकर अंतरिम बजट पर भी चर्चा की गई.
कुल 18 सांसद हुए शामिल
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का संसद का अंतिम सत्र होने के चलते आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के कुल 18 सांसद शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ चाय पर चर्चा में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जूनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह भी शामिल हुए.
वहीं सांसदो में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राजेन्द्र गहलोत, सुखबीरसिंह जौनपुरिया, रामचरण बोहरा, रंजीता कोली, राहुल कस्वा, पी पी चौधरी, दुष्यंतसिंह, मनोज राजौरिया, घनश्याम तिवाड़ी कनकमल कटारा, सुभाष बहेड़िया, भागीरथ चौधरी, जसकौर मीणा, निहालचंद, नरेन्द्र खिचड़ मौजूद रहे.