LPG सिलेंडर 105 रुपये महंगा, जानें अब कितने का मिलेगा Cylinder
LPG Cylinder Price: यूक्रेन-रूस (Russia Ukraine War) में युद्ध जारी है. इसी बीच 1 मार्च को LPG सिलेंडर के नए रेट (New Rate Of LPG Cylinder) जारी हो गए. सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है.
Jaipur: यूक्रेन-रूस (Russia Ukraine War) में युद्ध जारी है. इसी बीच 1 मार्च को LPG सिलेंडर के नए रेट (New Rate Of LPG Cylinder) जारी हो गए. सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है. यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) में हुआ है. अब आज से जयपुर में 2026.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम 903.50 रुपये यथावत रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Rashifal 1 March 2022: महाशिवरात्रि पर ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
फिलहाल कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची हैं. इसलिए कामर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Rate) की कीमतों में अच्छा-खासा बदलाव हुआ है. आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. आपको बताते चलें कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा. यानी घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price) दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे अजमेर के पकंज की मदद को आगे आये सांसद भागीरथ चौधरी, विदेश मंत्री को लिखा पत्र
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में फिर से बढोतरी की गई है. 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 1963 रुपये में मिलेगा. जयपुर में 2026.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. कच्चे तेल के दाम 102 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. इसी कारण कामर्शियल सिलेंडर के दामों में अच्छा-खासा बदलाव किया गया है. अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. इसके अलावा 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Cylinder Price) न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा. यानी घरेलू सिलेंडर के दाम में फिलहाल यथावत रहेंगे.