Heeng ke Totke : हींग ना सिर्फ भारतीय खाने का महत्वपूर्ण अंग है और सेहत के लिए लाभदायक है वहीं ये हींग आपको कर्ज से मुक्ति तक दिला सकती है और आपका भाग्य चमका सकती है. हींग के ये ज्योतिषीय उपाय आपकी किस्मत को चमका सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास अगर है तो हींग कारगर हो सकती है. 5 ग्राम हींग, कपूर और काली मिर्च का पाउडर बनाकर उसकी छोटी छोटी गोलियां बना लें. अब इन गोलियों को सुबह और शाम जलाएं.


ये उपाय 3 दिन तक लगातार करने पर घर की सारी नकारात्मकता खत्म हो जाती है. यहीं नहीं हींग के पानी का कुल्ला करने से भी फायदा मिलता है. पूर्णिमा की रात किया गया ये उपाय 100 फीसदी कारगर बताया जाता है.


अगर कहीं आपका धन अटका हुआ है या फिर किसी काम को बार बार करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है तो बस एक चुटकी हींग अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें. ऐसा करने पर आपकी सारी समस्याओं का हल होगा.


यहीं नहीं अगर आप कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो फिर पानी में हींग की गांठ को गलाकर उस पानी से स्नान करें. ऐसा करने से कर्ज के बोझ से आप मुक्त हो जाएंगे और जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है).


Kalashtami Vrat 2023: आज कालाष्टमी पर इन उपायों से दूर करें, पति-पत्नी के बीच की कड़वाहट
Vastu Tips : मनी प्लांट में हफ्ते के इस दिन चढ़ाए दूध, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा


Vijaya Ekadashi 2023 : कब है विजया एकादशी ? 16 या 17 फरवरी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व


Vastu Shastra : बुरा वक्त आने से पहले देता है संकेत, जानें 6 अशुभ घटनाएं