Vastu Tips : मनी प्लांट में हफ्ते के इस दिन चढ़ाए दूध, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1569780

Vastu Tips : मनी प्लांट में हफ्ते के इस दिन चढ़ाए दूध, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा

Vastu Tips : घर में सुख समृद्धि और धन प्राप्त  के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाया जाता है. मनी प्लांट को लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसकी दिशा सही हो साथ ही हफ्ते के इस दिन मनी प्लांट में कभी भी जल ना डालें.

Vastu Tips : मनी प्लांट में हफ्ते के इस दिन चढ़ाए दूध, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा

Vastu Tips : घर में सुख समृद्धि और धन प्राप्त  के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाया जाता है. मनी प्लांट को लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसकी दिशा सही हो साथ ही हफ्ते के इस दिन मनी प्लांट में कभी भी जल ना डालें.

मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण पूर्व दिशा में  आग्नेय कोण में मनी प्लांट में लगाया जाना चाहिए. ऐसा करने पर घर से सभी तरह की नकारात्मकता खत्म हो जाती है और सकारात्मकता आती है.
मनी प्लाटं में कुबेर का वास माना जाता है, इसलिए कभी भी मनी प्लांट को घर के बाहर ना लगाएं. घर के भीतर ही इसे रखें चाहें तो बेल को बाहर जाने दे सकते हैं.
मनी प्लाटं को हर दिन पानी डालें, लेकिन शुक्रवार के दिन ऐसा बिल्कुल ना करें. इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दूध मनी प्लांट में डाले. इससे मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी और घर में खुशहाली भी आएगी.
मनी प्लाटं को बुध ग्रह से भी जोड़ा माना जाता है. ऐसे में इस घर में रखने से धन की कमी दूर होगी और सम्पन्नता बनी रहेगी.
मनी प्लांट में शुक्रवार के दिन लाल धागा बांधने से घर में रुपयों की आवक तेज होती है.
 मनी प्लांट के पौधे को कभी भी सीधे जमीन पर ना लगा कर हमेशा किसी गमले में लगाये. ध्यान रहे की मनी प्लांट की पत्तियां जमीन की तरफ ना बढ़े बल्कि ये ऊपर की तरफ ही बढ़े ताकि आप भी तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है).

Trending news