लंपी डिजीज: पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने शुरु की हेल्पलाइन, जानिए क्या नंबर
कैलाश वर्मा ने इस हेल्पलाइन के जरिए मिलने वाली सूचना पर तत्काल उपचार, दवाइयां,भोजन और छिड़काव की निशुल्क व्यवस्था की है. कैलाश वर्मा ने अपने इस अभियान की शुरुआत दहमीकलां स्थित गौशाला से की. जहां गायों की स्वास्थ्य जांच के बाद छिड़काव किया गया है.
Jaipur: लंपी रोग से लगातार पीड़ित हो रही गायों की मदद के लिए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. इसकी शुरूआत जयपुर के बगरु विधानसभा क्षेत्र से की गई है. बगरू से पूर्व विधायक और संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने लंपी रोग से पीडित गायों के निशुल्क उपचार के लिए हेल्पलाइन शुरू की है.
कैलाश वर्मा ने इस हेल्पलाइन के जरिए मिलने वाली सूचना पर तत्काल उपचार, दवाइयां,भोजन और छिड़काव की निशुल्क व्यवस्था की है. कैलाश वर्मा ने अपने इस अभियान की शुरुआत दहमीकलां स्थित गौशाला से की. जहां गायों की स्वास्थ्य जांच के बाद छिड़काव किया गया है. वर्मा ने बताया कि लंपी से पीड़ित गायों की मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9057037452 पर सूचना दे सकते हैं.
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट की सरकार को फटकार, कहा- आईसोलेशन कैंप बनाओ, दवाईयां और डॉक्टर उपलब्ध कराओ
बता दें कि लंपी का कहर देशभर में जारी है. राजस्थान में तो ये आफ्त बन चुकी है. अब तक 11 लाख 25 हजार गोवंश देशभर में लंपी वायरस से प्रभावित हो चुके हैं. 50 हजार गोवंशों की मौत हो चुकी है. देश के 165 जिलों में लंपी वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. ये जानकारी सरकारी आंकड़ों में दी गई है. इससे निपटने के लिए राष्टीय स्तर पर संयुक्त प्रयास की जरूरत है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. लंपी स्किन का संचार वैक्टीरिया, मच्छरों, रोगी गोवंश के रक्त के प्रवाह से, संक्रमित गोवंश का एक दूसरे के संपर्क में आने से ये फैलता है. सबसे पहले लंपी स्कीन वायरस का पहला मामला 2019 में उड़ीसा में मिला था. फिर साल के अंत तक यह पूर्वी राज्यों में फैल चुका था. संक्रमण के फैलाव का यह क्रम जारी है. महज दो सालों में ये गुजरात और महाराष्ट तक फैल गया.