Rajasthan Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को BJP प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री और विधायक संवाद पर भी अपनी बात को रखा. राठौड़ ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा अच्छा काम कर रहे, सबकी सहमति से काम कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दोपहर में BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से कार्यकर्ता और नेता BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे. अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इन कार्यकर्ताओं से एक के बाद एक समूह में बिठाकर बातचीत की. इससे पहले वरिष्ठ नेता और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की.



राठौड़ ने इस बार पहल करते हुए अपने कार्यालय के बजाय हॉल में समूह में कार्यकर्ताओं से बातचीत की. समूह में बैठकर राठौड़ ने प्रत्येक कार्यकर्ता की बात शांति से सुनी और उनको करने का आश्वासन भी दिया.



प्रदेश अध्यक्ष से मिलने वालों में पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी और चूरू से लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.



नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं से BJP प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया.



मुख्यमंत्री ले रहे हैं सबकी राय, अच्छा बजट बनेगा



BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री के विधायक संवाद पर कहा, '' CM अच्छा काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सबकी राय ले रहे हैं, बजट के लिए सुझाव ले रहे हैं. विधायक अपनी बात भी रखेगा यह अच्छा प्रयास है. सभी क्षेत्रों में हमारी पार्टी सबकी सहमति से काम कर रही है. हमारी पार्टी में कोई एक अकेला निर्णय नहीं लेता सामूहिक निर्णय लिया जाता है. यही कारण है कि पार्टी और सरकार में अच्छा काम होता है.''



संगठन पर्व को लेकर रविवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संगठन में निर्धारित प्रक्रिया के तहत बैठक हो रही है. बैठक में जाकर प्रदेश के संगठन पर्व का हिसाब देना है. मेरा काम कम है, निर्वाचन अधिकारी नारायण पंचारिया का ज्यादा है.



उन्होंने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष हूं जो दायित्व दिया जाएगा उसे निभाना है. संगठन मबजूत बने इसके लिए सब मिलकर काम कर रहे हैं, मंडल अध्यक्ष के पैनल आ गए. जिला और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. फरवरी लास्ट तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.