Mahashivratri Pooja: हिंदू मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से वैवाहिक सुख बना रहता है और घर में सुख समृद्धि आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) के व्रत और पूजा के लिए कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी है. जिसमें भगवान शिव को क्या कुछ आर्पित करना है, सबसे महत्वपू्र्ण होता है.


आज शिवलिंग का अभिषेक करते समय इन चीजों को अर्पित करना ना भूलें


जल- ॐ नमः शिवायः बोलते हुए, शिवलिंग पर जल आर्पित करने से आपका मन शांत होगा. मान्यता है कि विष के प्रभाव को कम करने के लिए देवताओं ने भोलेनाथ पर जल डाला था.


दूध- महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूध का अभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती हैं और दूध से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त पर असीम कृपा बरसाते हैं.


बिल्वपत्र-आज के दिन भगवान शिव को तीन पृष्ठ वाले बिल्वपत्र जरूर अर्पित करें. इन्हे भगवान शिव के तीन नेत्रों में से एक प्रतीक स्वरूप माना गया है.


केसर- सामर्थ्य अनुसार चंदन या केसर भी भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने पर मांगलिक दोष दूर होता है और बिजनेस में आ रही परेशानी का अंत होता है.


इत्र- शिवलिंग पर इत्र को अर्पित करने से मन पवित्र होता है और बुरी आदतें खत्म होती हैं ऐसा करने पर मन हमेशा सही रास्ते पर चलता है ऐसा माना जाता है.


दही- भोलेनात पर दही का अभिषेक करने से जीवन में स्थिरता आती है. नियमित दही से भगवान शंकर का अभिषेक करने पर सभी परेशानियों को अंत हो जाता है.


घी- गाय के दूध से बने घी का प्रयोग कर आप खुद को बलवान बनाये रख सकते हैं. ऐसे ही घी के शिवलिंग पर अभिषेक से भोलेनाथ संतान सुख भी देते हैं.


 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है) 


Mahashivratri 2023: आज महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोलेनाथ को खुश, हर मनोकामना होगी पूरी