21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का महापड़ाव 15वें दिन भी जारी, मनाएंगे काली दिवाली
21 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से दिया जा रहा धरना आज 15वें दिन भी जारी है.
Jaipur : 21 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से दिया जा रहा धरना आज 15वें दिन भी जारी है. शहीद स्मारक पर दिए जा रहे इस धरने की शुरूआत 14 अक्टूबर से की गई. करीब 7 दिनों तक मांगों को लेकर महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव धरने पर रहे. वार्ता के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी ने धरना भी समाप्त किया, लेकिन इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होने तक बेरोजगार आंदोलन पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ेंः दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में, जमीन पर हुआ विश्वकर्मा पूजन
शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग की मांगों को लेकर वार्ता का एक दौर पूरा हो चुका है, तो वहीं पंचायत राज विभाग की मांगों को लेकर वार्ता का दूसरा दौर मंगवालर को होना था, लेकिन वार्ता अभी तक नहीं हो पाई है, जिसके बाद एक बार फिर से बेरोजगारों में आक्रोश है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि "21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से महापड़ाव पर बैठे हैं. आश्वासन के बाद अनशन तोड़ने का फैसला लिया. मांगों को लेकर पहले दौर की वार्ता के बाद दूसरे दौर की वार्ता का इंतजार किया जा रहा है. अगर जल्द ही वार्ता नहीं होती है तो आंदोलन को और आगे बढ़ाते हुए पहले धरना स्थल पर काली दिवाली मनाई जाएगी और उसके बाद उत्तर प्रदेश के लिए सैंकड़ों बेरोजगार कूच करेंगे. लम्बे समय से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है और अब और आश्वासन नहीं चाहिए. अब मांगों को पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा."