Jaipur News: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने महिला कांग्रेस की निवर्तमान पदाधिकारियों की बैठक ली है. इस बैठक में नेटा ने अपनी कार्यकर्ताओं से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट कराने के लिए काम करने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर की घटना पर केन्द्र सरकार और बीजेपी को आड़े हाथ लिया.


केन्द्र और बीजेपी को आड़े हाथों लिया- नेटा डिसूजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेटा ने कहा कि बीजेपी के नेता राजस्थान सरकार पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा राजस्थान में फ्री एफआईआर है और हर फरियादी को पुलिस थाने में सुना जा रहा है. बीजेपी को यह सब नहीं दिख रहा. नेटा डिसूजा ने भीलवाड़ा पर हुए सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी के नेताओं के अपने गिरेबां में देखना चाहिए और मणिपुर की घटना पर केन्द्र सरकार क्या कर रही है.



उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो बहनों को बिना कपड़े जो घुमाया गया, उनके साथ जो घिनौना कृत्य उनके साथ हुआ और यह जो घटनाक्रम चल रहा है. वह भी 80 दिन से ज्यादा समय हो चुका है. पूरे देश और दुनिया जान चुकी है कि इस केंद्र सरकार के राज में क्या हो रहा है.


ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा कांड पर BJP सांसद सुखबीर जौनपुरिया ने ये क्या कर डाला ! जानें पूरा मामला

नेटा डिसूजा ने कहा कि बस उस मामले को ढ़कने के लिए भाजपा नेता दूसरे प्रदेशों पर ब्लेम कर रहे हैं. राजस्थान से तुलना करे तो पहले महिलाओं की कंप्लेन पुलिस थाने में दर्ज नहीं होती थी लेकिन आज कांग्रेस की सरकार में सभी थानों में एफ आई आर दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है.


मणिपुर की घटना पर बोली नेटा डिसूजा


मणिपुर की घटना पर कहा कि यह राजस्थान के लोगों का और देश की महिलाओं का अपमान है क्योंकि महिलाएं यह बिल्कुल नहीं चाहेगी कि देश के एक कोने में यदि कोई चीज उजागर हो रही है तो उसको लेकर दूसरे प्रदेशों से तुलना की जाए. आज पूरे देश की महिलाएं मणिपुर की महिलाओं के साथ है. मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ इतने मामले सामने आ रहे है. लेकिन तब भी यह डबल इंजन सरकार मौन है यह साफ दिखाई दे रहा है कि यह महिला विरोधी लोग हैं.


प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ अपराध के सवाल पर महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि आप यदि एनसीआरबी के आंकड़े देखे तो पिछली सरकार के कार्यकाल और साढे 4 साल की इस सरकार में महिलाओं के प्रति घटनाओं में 5% की कमी आई है. पहले कंप्लेन नहीं ली जाती थी.


महापौर के घर छापे पड़ने पर जानें क्या कहा


जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर उमेश गुर्जर के पति को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा पकड़े जाने पर कहा कि इसे ही भ्रष्टाचार रोकना कहते हैं. मैं आपसे सवाल पूछना चाहती हूं कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में उनकी पार्टी के महापौर या अन्य नेता हो उनके घर छापा पड़ा हो लेकिन राजस्थान में ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान की सरकार चाहती है कि राजस्थान में करप्शन ना हो, यह उसका जीता जागता उदाहरण है.