Jaipur News: राजस्थान पुलिस महकमे से बड़ी खबर है, ये खबर जयपुर से आई है. आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस महकमे में 61 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं. ये तबादले राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम हैं, कसावट की जा रही है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में राजस्थान सरकार की ये तबादला सर्जरी काफी अहम है. राजनीतिक सूत्रों कि मानें तो ये तबादले स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से किए जा रहे हैं. इन तबादलों के बहाने कांग्रेस राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, हालांकि खबर ये भी है कि  राजस्थान में चुनाव आयोग के निर्देश पर एक स्थान पर तीन साल से पदस्थ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है


इतने सालों से मौजूद अधिकारी हुए इधर-उधर


 आपको बता दें कि राजस्थान में चुनाव आयोग के निर्देश पर एक स्थान पर तीन साल से पदस्थ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. साथ में गृह जिले में फील्ड पोस्टिंग में लगे अफसरों को नॉन फील्ड किया गया हैं.जिसमें चार साल सात माह बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का तबादला भी किया गया.उनकी जगह 1995 बैच के आईपीएस अफसर बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर लगाया गया हैं.


पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल


राजस्थान में 61 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं. अभी जानकारों की मानें ये तबादलें और भी होंगे. राजस्थान सरकार इन तबादलों के माध्यम से बड़ा संदेश देना चाह रही है. इससे प्रशासनिक महकमें में उथल-पुथल मची हुई है.


 



जानें कौन कहां गया


शालिनी राज--,एएसपी, नीमकाथाना, सीकर
रामप्रकाश मीणा--एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान, भरतपुर
गिर्राज मीणा, एएसपी, अभय कमांड सेंटर, भरतपुर रेंज
भरत राज--एएसपी, अपराध एवं सतर्कता, बीकानेर रेंज
यश्वनी राजोरिया, एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, बीकानेर रेंज
विक्रम सिंह--एएसपी, महिला अपराध अनुसंधना ईकाई, गंगानगर
आशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय
शिल्पा चौधरी, एएसपी, सीआईडी(एसएसबी) जयपुर
राजकमल मीणा,एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान ईकाई जिला दौसा
राकेश पाल सिंह, एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान ईकाई, जिला सीकर
पारसमल जैन, एएसपी, महिला अपराध अनुसंधाई ईकाई, जिला, बारां
ठाकुर चंद्रशील कुमार, एएसपी, सीआईडी रेंज, कोटा
गोवर्धन लाल सौकरिय, एएसपी, भरतपुर ग्रामीण
अवनीश कुमार शर्मा, एसडीआरएफ, जयपर
माधुरी वर्मा, एएसपी, पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, उदयपुर रेंज
लखमन राय राठौड़, एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान ईकाई, जिला डूंगरपुर


ये भी पढ़ें- LPG gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को मिली खुशखबरी, जयपुर में 93 रुपए तक कम हो गए दाम