महंगाई हटाओ रैली की तैयारियों को लेकर ममता भूपेश ने ली बैठक, कहा- झुंझुनूं की बेटी हूं, मेरी लाज रखना
झुंझुनूं जिले से दस हजार लोगों को रैली में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.
Jhunjhunu: महंगाई के विरोध में जयपुर (Jaipur News) में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर झुंझुनूं जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) ने झुंझुनूं में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने कहा कि इस महारैली में राजस्थान (Rajasthan News) मेजबान है. अन्य प्रदेश से आने वाले मेहमान हैं. झुंझुनूं व सीकर जिले (Sikar News) जयपुर के नजदीक है.
इस कारण यहां से रैली में अधिकाधिक लोगों को शामिल होना है. झुंझुनूं जिले से दस हजार लोगों को रैली में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. जिले की प्रभारी मंत्री बनकर पहली बार झुंझुनूं आई ममता भूपेश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) से रैली में शामिल होने के लिए भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि बेटी शादी होकर भले ही पराई हो जाए, लेकिन मन पीहर में रहता है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा, बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा विभाग सतर्क
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने झुंझुनूं का प्रभारी मंत्री बनाकर भेजा है. आपकी बेटी की लाज रखना आपका काम है. जिले को अग्रिम पंक्ति में ले जाना पहला मकसद है. जो भी जनसमस्याएं हैं. वे उन्हें बताए. आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी. अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के सलाहकार डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी दुखी है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा, बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा विभाग सतर्क
लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद की निगाहों से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीकर एवं झुंझुनूं जिले ने 15 में से 14 विधायक कांग्रेस (Congress MLA) के है. इसलिए यहां से अधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. जिला संगठन प्रभारी एवं पीसीसी सचिव फूलसिंह ओला (Phoolsingh Ola) व विधायक जेपी चंदेलिया (JP Chandeliya) ने भी विचार व्यक्त किए.
Report- Sandeep Kedia