सिटी पार्क का गोल्फ कार्ट से देख सकेंगे नजारा, 100 रुपए में पार्क की करवाई जाएगी एक राइड
राजधानी के मानसरोवर में बना सिटी पार्क अभी जयपुराइट्स की पहली पसंद बना हुआ है.यहां सिर्फ सुबह शाम वॉक करने वाले लोगों की ही भीड़ नहीं रहती.दिन में पार्क को देखने भी लोग पहुंच रहे हैं..हर रोज 5 हजार से ज्यादा लोग विजिट कर रहे हैं.इन दिनों ये पार्क लोगों के लिए सबसे बड़ा सेल्फी पॉइंट बन गया
जयपुर: राजधानी के मानसरोवर में बना सिटी पार्क अभी जयपुराइट्स की पहली पसंद बना हुआ है.यहां सिर्फ सुबह शाम वॉक करने वाले लोगों की ही भीड़ नहीं रहती.दिन में पार्क को देखने भी लोग पहुंच रहे हैं..हर रोज 5 हजार से ज्यादा लोग विजिट कर रहे हैं.इन दिनों ये पार्क लोगों के लिए सबसे बड़ा सेल्फी पॉइंट बन गया है.यहां आने वाला हर व्यक्ति यहां की ख़ूबसूरती को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना पसंद कर रहा है.अब सिटी पार्क में बच्चे और बुजुर्गो की के लिए गोल्फ कार्ट शुरू की जाएगी.
हाईटेक वाटर प्यूरीफायर सिस्टम, टॉयलेट में सेंसर लगा हैंड ड्रायर, हाई क्वालिटी म्यूजिक सिस्टम, फूड कोर्ट और एक बटन के क्लिक पर चलने वाला फाउंटेन.ये सब सुनने में लगता है... हम किसी एयरपोर्ट, लग्जरी होटल या मल्टीप्लेक्स में बैठे हैं, लेकिन ये सभी लग्जरी सुविधा जयपुर में उस जगह की है, जहां कभी मेट्रो का कचरा फेंका जाता था. इसका नाम ही मेट्रो डंपिंग यार्ड बन गया था. सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक पड़े रहते थे. टूटे-फूटे घर और झाड़ियों का जंगल. इस जगह के हालात ऐसे थे कि लोग यहां आने से भी कतराते थे.
हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने कंपनियों से प्रस्ताव मांगें
जयपुर के मानसरोवर में बने सिटी पार्क में हाउसिंग बोर्ड अब नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. इस पार्क की सुंदरता को देखने के लिए आने वाले बच्चे और बुजुर्गो की के लिए गोल्फ कार्ट शुरू की जाएगी.ताकि इसके जरिए लोग इसमें बैठकर पार्क के हर एरिया में जाकर वहां देख सकेंगे. हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं. इसमें कंपनी से दो गोल्फ कार्ट कारे उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. 8 सीटर वाली ये कारे इलेक्ट्रिक चार्जर वाली होनी चाहिए. ताकि कार में बैठकर लोग पार्क के हर एरिया की विजिट कर सके. इसके लिए कंपनी बकायदा शुल्क भी लेगी..पार्क में इस सुविधा को सुबह 10 से रात 9 बजे तक उपलब्ध करवाया जाएगा...कंपनी को कार चार्ज करने और पार्किंग की सुविधा पार्क में ही उपलब्ध करवाई जाएगी.
सिटी पार्क में 3.5 किलोमीटर का ट्रैक बना
राजस्थान आवासन मंडल प्रशासन ने अपने प्रस्ताव में एक राइड के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए चार्ज निर्धारित किया है..हालांकि कंपनी अपने सुविधा और खर्चो को देखते हुए इसे कम भी कर सकती है.राजस्थान में जयपुर के सेंट्रल पार्क के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा पार्क है.सेंट्रल पार्क में 4 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रेक बना है..वहीं सिटी पार्क में जो 3.5 किलोमीटर का ट्रेक बना है. इस पार्क का अभी पहले फेज का ही काम हुआ है, जो अरावली मार्ग पर मेट्रो यार्ड वाली जमीन पर है. इसके अलावा इसमें एक बड़ा चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया जाएगा. इसमें छोटे बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे.
पार्क में रेस्टॉरेंट और फूडपार्क की भी सुविधा
इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए यहां ओपन जिम भी बनाई जाएगी. इसी तरह यहां एक टेरेस प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जहां फूडकोर्ट और रेस्टोरेंट होगा. इसमें दो गैलेरी होगी, जहां बैठकर लोग पार्क का सुंदर नजारा देख सकेंगे. इसका निर्माण किसी पोलो ग्राउंड में बने विजिटर्स स्टैंड की तरह दिखेगा..इसके अलावा यहां एक क्लॉक टॉवर एरिया भी बनेगा। वहीं दूसरे फेज में शिप्रापथ थाने के सामने एक विशाल फाउंटेन बनाया जा रहा है, जो पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र होगा.
कई फलों के पौधे लगाए गए
बहरहाल, लग्जरी सुविधाओं वाला इतना बड़ा सिटी पार्क, जिसे एक दिन में देखना मुश्किल है.यह पार्क दुनिया के सबसे पॉपुलर पार्क में शामिल न्यूयॉर्क सेंट्रल पार्क का अहसास कराता है. इस पार्क की ख़ासियत यहीं खत्म नहीं होती.इस पार्क में लगे पेड़ पौधे भी खास हैं.यहां एवाकाडो, आम, अमरूद और जामुन के पेड़ लगाए गए हैं. इस पार्क को ऑक्सीजन हब बनाने के लिए बड़ी संख्या में बैम्बू, नीम के पेड़ भी है..