REET परीक्षा को लेकर 26 सितंबर को स्वैच्छिक रूप से बंद रहेंगे जयपुर के बाजार
परीक्षा को देखते हुए पिंकसिटी के बाजार रविवार को स्वैच्छिक बंद रहेंगे.
Jaipur: रविवार को रीट (REET Exam 2021) की प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा रीट होने जा रही है. जिसे लेकर सरकार व प्रशासन तमाम प्रकार की तैयारी कर चुके हैं. वहीं अब परीक्षा को देखते हुए पिंकसिटी के बाजार रविवार को स्वैच्छिक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Jaipur संभाग में सुबह से लेकर शाम तक 'नेटबंदी'
26 सितंबर को होने वाले REET भर्ती परीक्षा में व्यवस्थाएं बनाए रखने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है. सीएम अशोक गहलोत की अपील पर व्यापारियों से 26 सितंबर को शहर के तमाम बाजारों को बंद रखने और जयपुर में परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए मदद की तैयारी कर रहे हैं.
जयपुर व्यापार महासंघ, राजापार्क व्यापार मंडल, एमआई रोड, वैशाली नगर और चारदीवारी के तमाम बाजारों के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद स्वैच्छिक बंद का ऐलान किया था. कारोबारी संगठन बाहर से आने वाले आवेदकों को पेयजल और नाश्ता के साथ डोरमेटरी उपलब्ध करवाने की भी तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सोना कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चांदी हुई सस्ती, जानें आज के भाव.
व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी 26 सितंबर के दिन जरूरी सेवाएं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर शेष बाजार बंद रखने की अपील की है.