Dholpur: धौलपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र के बंडपुरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता की मौत हो जाने के बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक द्वारा विवाहिता की मौत की पुष्टि किए जाने के बाद परिजन उसे लेकर घर चले गए. विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मीणा ने बताया कि शाहपुर गांव के रहने वाले फौजी राम कुशवाह ने अपनी बेटी मनीषा और उसकी बहन की शादी बंडपुरा गांव में की थी. 2 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद घर के कामकाज को लेकर दोनों बहनों में कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के बाद में उनकी बेटी मनीषा ने घर के कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.  


घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल से मिली विवाहिता की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने गांव से शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया, जहां परिजनों द्वारा दी गई तहरीर को एसडीएम धौलपुर के समक्ष पेश कर विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है. 


यह भी पढ़ें- जब भाजपा नेताओं ने गहलोत से कहा ब्यावर को ज़िला बना दीजिए, तो सीएम ने कही चौकाने वाली बात  
Report- Bhanu sharma