master stroke: मास्टर स्ट्रोक से सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के 73 लाख बीपीएल कनेक्शन धारियों को उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से बड़ा तोहफा दिया है. इससे अब राजस्थान में 500 रुपए में उज्जवला गैस के बीपीएल कनेक्शनधारी एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे.एक साल में 12 सिलेंडर ये उपभोक्ता 500 रुपए की दर से खरीद सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों ने बताया कि केन्द्र सरकार राज्य के उज्जवला कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है.इस तरह से 200 रुपए छूट के बाद अभी सिलेंडर उज्जवला कनेक्शधारियों को 906 रुपए में मिल रहा हैं.अब एक अप्रैल से राज्य सरकार इस सिलेंडर को उज्जवला कनेक्शधारियों को 500 रुपए में देगी.और इस तरह केंद्र से मिलने वाली 200 रुपए की छूट के बाद करीब 406 रुपए प्रति सिलेंडर का भार खुद वहन करेगी.


राजनीतिक जानकारों की मानें तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे सीएम अशोक गहलोत ने ये घोषणा करके एक बड़े वर्ग को अपने खेमे में लेने का प्रयास किया है. सीएम अशोक गहलोत ने ये बड़ी राहत रसोईं पर दी है. ताकि घर का बजट कम हो सके महंगाई से बीपीएल कार्ड धारियों के सीधे लाभ मिल सके. 


राजस्थान में एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का ऐलान करके कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए बड़ी रणनीति में है. सरकार करीब 406 रुपए प्रति सिलेंडर का भार खुद वहन करेगी.अप्रैल तक यह योजना राजस्थान में क्रियान्यवित हो जाएगी. 


आपको बता दें कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने रसोईं गैस के दामों महिलाओं को बड़ी राहत देने की बात कही थी. उसी सुझाव पर सीएम अशोक गहलोत ने अमली जामा पहना दिया है.


अब राजस्थान के  73 लाख बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.तेल कंपनियां बीते एक वर्ष से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा रही हैं.राजस्थान में 1106 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है.ग्रामीण क्षेत्रों में तो उज्जवला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं ने सिलेंडर भराना छोड़ फिर से जंगल से लकड़ी लाकर फिर से चूल्हे की शरण ले ली है.लेकिन शहरों में गृहणियां महंगे सिलेंडर के बोझ से परेशान हैं.


इसी तरह राजस्थान से बीपीएल श्रेणी में 4.04 लाख उपभोक्ता की संख्या
इंडियन ऑयल -2.49 लाख
बीपीसीएल-77 हजार
एचपीसीएल-78 हजार


उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं की संख्या
IOOC-29.09 लाख
BPCL-20.86 लाख
एचपीसीएल-19.25 लाख


ये भी पढ़ें- Ujjwala scheme: उज्ज्वला गैस के 73 लाख कनेक्शनधारियों को बड़ी राहत, राजस्थान सरकार देगी 500 रुपए में सिलेंडर, चुनाव पर पड़ेगा असर?