Naag Nagin Joda: नाग-नागिन के चांदी के जोड़े से जुड़े चमत्कार के कई किस्से लोग मानते हैं. कुछ लोग घर की नींव की खुदाई के बाद चांदी के नाग-नागिन के जोड़े को उसमें डालते हैं तो कुछ लोग नाग नागिन के जोड़े का दान देना पसंद करते हैं. आपको बताते हैं नाग नागिन के चांदी के  जोड़े का महत्व.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर की नींव में चांदी के नाग-नागिन के जोड़े को डालने का महत्व


मान्यताओं के अनुसार नाग नागिन का जोड़ा अगर घर की नींव में डाला जाए तो घर में नाकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. साथ ही परिवार के सदस्यों को भी रोग और दोषों से मुक्ति मिलती है.  इसके अलावा घर में सुख और समृद्धि के लिए भी लोग घर की नींव में चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा डालना पसंद करते हैं.


  चांदी के नाग-नागिन के जोड़े के दान का महत्व


इसके अलावा ये भी मान्यता है कि अगर नागपंचमी के दिन नाग-नागिन का चांदी का जोड़ा किसी विप्र को दान दिया जाए या मंदिर में स्थापित कर उनका विधिवत पूजन किया जाए तो आर्थिक संकट दूर होते हैं. साथ ही धन लाभ की संभावनाएं भी बढ़ जाती है. नाग-नागिन के जोड़े की स्थापना से पहले भगवान शंकर की पूजा की जाती है.


 चांदी के नाग-नागिन के जोड़े की पूजा का महत्वं


वहीं कुछ लोग ये भी मानते है कि  नाग-नागिन का चांदी के जोड़े की पूजा की जाए तो काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही बुरे सपने नहीं आते हैं.


ये भी पढ़ें-


मुझे बहुत पीड़ा होती है जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक है- उपराष्ट्रपति धनखड़


Ram Mandir: पूर्व सीएम गहलोत का RSS और BJP पर तंज, शंकराचार्यों के राम मंदिर कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर कही ये बात


(ये लेख लोगों की विभिन्न मान्यताओं के आधार पर है. अत: zee राजस्थान इसकी पुष्टि नहीं करता है)