JAIPUR: नगर निगम जयपुर हेरीटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने शनिवार को बरसात के दौरान आदर्श नगर हवा महल और किशनपोल जोन क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों के साथ नालों की सफाई एवं बरसात के पानी की निकासी का निरीक्षण भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : 15 दिन में 20 गायों की मौत, क्या हिंगौनिया गौशाला बन रही है आबूसर गौशाला ?


साथ ही महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, शहर में बरसात के दौरान कहीं भी जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, जहां भी जलभराव की शिकायत मिले उसे तुरंत ठीक किया जाए. 


इसके अलावा, महापौर ने हवामहल क्षेत्र के रेनबो बड़े नाले की सफाई एवं जल महल के अंतिम छोर तक पानी की निकासी का निरीक्षण किया. उन्होंने रेनबो नाले की सफाई के संबंध में आसपास के लोगों से भी जानकारी ली. लोगों ने कहा है कि, पहले से नाले की बेहतर सफाई हुई है तथा बरसात का पानी की नालों में सही निकासी नालों के माध्यम से हो रही है. कहीं भी अभी तक जलभराव की स्थिति पैदा नहीं है. जिस पर महापौर ने संतोष जताया.


 महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल जोन के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि नालों में जहां भी छोटी मोटी पानी की निकासी की समस्या हो एवं प्रभावी मॉनिटर साफ करवाएं. महापौर ने नाग तलाई नाले को भी कई जगह से देखा जहां पर बरसा के पानी की निकासी हो रही थी.


 इसी प्रकार महापौर ने आदर्श नगर जोन दिल्ली रोड रामगढ़ रोड जगह जगह नालो कि चेंबर खुलवा कर देखा. महापौर ने दिल्ली रोड पर नालों की सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारी को निर्देश दिए कि भारी बरसात में की थी फिल्ड पूरी नजर रखें, जहां भी जलभराव की स्थिति पैदा होने के तत्काल पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए.


जयपुर की खबरों को लिए यहां क्लिक करें