Kotputli: राजकीय सरदार जनाना अस्पताल परिसर में बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खंड कोटपुतली की बैठक का आयोजन हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. ब्लॉक कोटपुतली में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आधुनिक गर्भ निरोधक साधनों और परिवार नियोजन सेवाओं की सूचना, परामर्श एवं मातृ और शिशु मृत्यु की दर को कम करने के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस 2022 मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम दो चरणों में मनाया जाता है. प्रथम चरण 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा (योग्य दंपति संपर्क पखवाड़ा) एवं द्वितीय चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है. 


बीसीएमओ डॉ. यादव ने विश्व जनसंख्या दिवस 2022 को सफल बनाने हेतु सभी संस्था प्रभारियों व एलएचवी, एएनएम, सीएचओ, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहभागीता सुनिश्चित करते हुए परिवार कल्याण की समस्त गतिविधियां आयोजित करने हेतु निर्देशित कया है.  


वहीं, ब्लॉक कोटपुतली में प्रत्येक मंगलवार को अनीमिया मुक्त राजस्थान शक्ति दिवस मनाया जा रहा है, जिसका आयोजन प्रत्येक आंगनबाडी केंद्रों , राजकीय विद्यालयों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, हैल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, सीएचसी, पीएचसी और राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य अनीमिया की पहचान प्रारंभिक अवस्था में कर एनीमिया की दर को कम करना है.  


यह भी पढ़ें- उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो


शक्ति दिवस पर एनीमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच व अनीमिया का उपचार, आयरन की टेबलेट्स का वितरण औ एनीमिया संबंधी जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियां आयोजित की जा रही है. ब्लॉक कोटपुतली में 7 जून, 28 जून और 5 जुलाई को शक्ति दिवस आयोजित किया जा चुका है. 


तीनों दिवसों में कुल 14793 लाभार्थीयों को लाभांवित किया गया है. वहीं, हेल्दी लीवर कैंपेन के अंतर्गत लीवर से संबंधित बीमारियों के बचाव एवं उपचार हेतु कार्यक्रम चलाया जाना है, जिसको लेकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य बाल विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की विगत बुधवार को जयपुर में कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है. 


जल्द ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन कर कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.  बीपीएम विजय तिवाड़ी द्वारा उक्त राष्ट्र्रीय कार्यक्रमों का संचालन करते हुए फील्ड का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ हीं, विष्णु मीना संगणक एवं प्रेमप्रकाश सैनी बीएनओ द्वारा रिपोर्टिंग की जा रही है. 


Reporter- Amit Yadav 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.