आज सुबह एक साथ बुध-सूर्य और बृहस्पति, इन राशियों पर होगी नोटों की बरसात
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह का एक स्वभाव होता है और ग्रहों का किसी ना किसी राशि से संबंध होता है. ग्रहों को परिवर्तन कुछ राशियों को कम तो कुछ को ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसा ही एक परिवर्तन आज सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर देखने को मिलेगा. जब तीन ग्रह एक साथ आएंगे और तीन राशियों पर धन वर्षा होगी.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह का एक स्वभाव होता है और ग्रहों का किसी ना किसी राशि से संबंध होता है. ग्रहों को परिवर्तन कुछ राशियों को कम तो कुछ को ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसा ही एक परिवर्तन आज सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर देखने को मिलेगा. जब तीन ग्रह एक साथ आएंगे और तीन राशियों पर धन वर्षा होगी.
वैदिक गणित के अनुसार आज सुबह यानि की 16 मार्च को 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में तीन ग्रह एक साथ होंगे. बुध-सूर्य और गुरु की ये युति इन तीन राशियों के जातकों को बुद्धि , विवेक और अधिकार के साथ ही तर्क शक्ति भी देगी.
वृषभ राशि(Taurus)
आपकी राशि के 2-4-5-8 और 11वें भाव के स्वामी एक साथ 11वें भाव में हैं.
कोई बड़ा प्रशासनिक पद या पैतृक संपत्ति मिल सकती है.
प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे.
आपका पीआर स्ट्रॉंग होगा.
बिजनेस का विस्तार करेंगे.
मेहनत की गई कोशिश सफल होगी.
वृश्चिक राशि(Scorpio)
सूर्य, बुध और बृहस्पति की युति रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए अनुकूल होगी.
अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और शेयर बाज़ार से जुड़े लोगों को फायदा होगा.
आप आचरण लोगों को पसंद आएगा.
आप बड़े बुजुर्ग और गुरू की बात का अनुसरण करेंगे.
धनु राशि(Sagittarius)
मां के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे.
सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उत्तम होगा.
करियर में नए मौके मिलेंगे.
आज आप नई उड़ान भरेंगे.
कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी.