Jaipur: राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बीते 48 घंटों से उदयपुर, कोटा संभाग के साथ ही पाली जिले के कुछ हिस्सों में प्री मानसून की बारिश ने लोगों को भिगोना शुरू किया है, लेकिन प्री मानसून की बारिश के साथ ही अब भीषण उमस ने लोगों को पसीने छुड़ा दिए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है. नागौर ,जैसलमेर,बाडमेर,जोधपुर,टोंक,हनुमानगढ़ सिरोही,जालौर,उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़, सीकर,पाली,बूंदी,कोटा,बारां,झुंझुनू,चूरू,बीकानेर, झालावाड़,अजमेर और आसपास के क्षेत्रों में  मौसम बदलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: बेटियों ने एक बार फिर से मारी बाजी, जिला स्तरीय लिस्ट भी हुई जारी


इस बीच कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के जानकारों की माने तो करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. साजैसलमेर,बाडमेर,झुंझुनू,बारां जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है. वहीं राजसमंद में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहा. बारिश और हवा का दौर करीब एक घंटे से ज्यादा चला. इस दौरान जो जहां पर था. इस तेज बारिश का असर कांकरौली इलाके में देखा गया. मानसून की पहली बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन समय पर नालों की साफ सफाई नहीं होने के चलते रास्तों में कचरा बहकर दुकानों के बाहर आ गया.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें