Good News: दूसरे राज्यों की अपेक्षा राजस्थान में सबसे ज्यादा बढ़ी मनरेगा मजदूरी दर
MGNREGA Wages Hike: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मजदूरी दर बदलने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मजदूरी दर 7 रुपये से लेकर 26 रुपये तक बढ़ाई गई है.
MGNREGA Wages Hike: सरकार की तरफ से मनरेगा मजदूरों के अच्छी खबर आई है, जिससे मजदूरों में खुशी की लहर छाई हुई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने साल 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों की मजदूरी दर में बढ़ाने का ऐलान किया है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मजदूरी दर बदलने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो मनरेगा एक्ट 2005 की धारा 6 (1) के तहत जारी किया गया है. इसके अनुसार, मजदूरी दर 7 रुपये से लेकर 26 रुपये तक बढ़ाई गई है, जो आने वाली 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
इस वेतन में बढ़ोतरी होने के बाद हरियाणा में सबसे अधिक एक दिन का वेतन 357 रुपये हो जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सबसे कम एक दिन का वेतन 221 रुपये प्रति दिन होगा.
इस योजना के तहत जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आने वाले साल में केंद्र नोटिफिकेशन मजदूरों का मजदूरी दर बढ़ा सकती है. बिहार और झारखंड राज्य में पिछले साल की तुलना में करीब 8 प्रतिशत मजदूरी दर में बढ़ोतरी हुई है. बीते साल इन दोनों राज्यों में मजदूरी 210 प्रतिदिन थी, जो इस साल 228 रुपये हो गई है.
वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे कम प्रति दिन मजदूरी 221 रुपये है. इसमें बीते सालों की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. यह मजदूरी दर पिछले साल 2022-23 में 204 रुपये प्रति दिन था. वहीं, सबसे कम प्रतिशत मजदूरी दर गोवा, मणिपुर, कर्नाटक और मेघालय में हुई है.
इसके अलावा पिछले की अपेक्षा की तुलना में राजस्थान में मजदूरी दर में सबसे ज्यादा प्रतिशत वृद्धि हुई है. प्रदेश में संशोधित वेतन 255 रुपये प्रति दिन तय हुआ है, जो पिछले साल 2022-23 में 231 रुपये था.
यह भी पढ़ेंः क्या बागेश्वर महाराज से शादी करने वाली हैं जया किशोरी? वीडियो में दिया जवाब
यह भी पढ़ेंः शादी के बाद 60 साल तक एक इंसान के साथ एक कमरे में: जया किशोरी