Budget 2022: मंत्री खाचरियावास का बजट को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कही ये बात
खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने केंद्र के बजट को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला.
Dausa: प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने केंद्र के बजट को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब बजट आया तो लोगों के सपने टूट गए, उम्मीदों पर पानी फिर गया. लोगों को कभी उम्मीद नहीं थी कि केंद्र की सरकार इतना पाप करेगी. 15 लाख दे दूंगा, अच्छे दिन लेकर आऊंगा, दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा, देश बदल दूंगा, नोटबंदी के बाद भाइयों-बहनों 50 दिन का टाइम दो फांसी पर चढ़ जाऊंगा. भाई साहब फांसी पर नहीं चढ़ाना आपको लोग भूखे मर रहे है कहा गए वे वादे.
खाचरियावास ने कहा कि बेरोजगारी से हालत खराब है देश इंतजार कर रहा था कि इस बार केंद्र का बजट आएगा तब पेट्रोल, डीजल, गैस सस्ता होंगा और महंगाई पर नियंत्रण होगा. 25 साल के विजन की केंद्र की सरकार बात कर रही है लेकिन आज जो भूखा है उसे रोटी चाहिए. थड़ी फुटपाथ पर रहने वाले और छोटा काम करने वाले लोग कहां जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Media को केंद्र के दबाव में काम करना पड़ रहा है- सीएम अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण के चलते लोग उम्मीद कर रहे थे कि कुछ आर्थिक सहायता लोगों की जेब में पहुंचेगी लेकिन केंद्र की सरकार ने ऐसा बजट दिया है. इस जैसा बेकार बजट कोई दे नहीं सकता. बजट को कभी भी कांग्रेस और भाजपा में नहीं बांटा जा सकता है, बजट देश का होता है. हिंदुस्तान की जनता आवाज दे रही थी लेकिन आपको उनके आंसू दिखाई नहीं दिए. आपको गंगा में तैरती हुई लाश दिखाई नहीं देती. आप यूपी का चुनाव वर्टिकल डिवीजन करके हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन बौद्ध में विभाजित कर लड़ना चाहते हो.
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस आवाज दे रही है, तिरंगे को देखो संविधान को देखो. इस देश में नरेगा नहीं होता तो गांव-गांव में रोजगार नहीं मिलता और गरीब भूख से मर जाते. देश में जब सरकार भूख और बेरोजगारी को नहीं देख सके और बजट ऐसा आए कि लोग उसको देखते हुए टीवी बंद कर दे और नाराज होकर बैठ जाए तब अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की अकड़ कितनी है. सिर्फ हिंदुस्तान के 50 पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कॉर्पोरेट टैक्स कम करते हैं और आम आदमी की जेब काट लेते हैं. ऐसे बजट ने हिंदुस्तान को हिला दिया.
वही खाचरियावास ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस को वहां अच्छी बढ़त मिलेगी और भाजपा सत्ता से बाहर होगी. दरअसल खाचरियावास यूपी चुनाव में प्रचार करने जाते समय दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर रुके थे, जहां कुछ लोगों ने खाचरियावास का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान खातिर आवाज के साथ विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे.
Reporter- Laxmi Avatar Sharma