Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मीडिया को केंद्र के दबाव में काम करना पड़ रहा है. मीडिया मालिकों के भी ईडी, सीबीआई के छापे पड़ सकते हैं. देश में हिंसा, तनाव व अशांति का माहौल है, जो देश के लिए चिंता की बात है. कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जाएगा. लोकतंत्र की मूल भावना के अनुसार चलना होगा. हम चाहते हैं कि किस तरह माहौल ठीक हो, इसमें पत्रकारिता की भूमिका भी विशेष होती है. सरकार किसी भी पार्टी की हो, उसे आईना दिखाते रहें.
सीएम गहलोत गुरुवार को हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस विवि का प्रबंधन बेहतरीन होना चाहिए. पता नहीं किन मूर्ख लोगों ने वसुंधरा राजे से विवि बंद करा दिया. राजस्थान विवि में मर्ज करा दिया, जहां फैकल्टी ही नहीं है. जब मैं पहली बार सीएम बना था तब प्रदेश में 6 विवि थे. आज राजस्थान में 22 विश्वविद्यालय हैं. हमने ओम थानवी को वीसी बनाया. मैंने ही इनको यहां आने के लिए अपील की थी. थानवी ने रुचि लेकर खासा कोठी में ही सही, लेकिन विवि शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि विवि की स्थापना मेरा बहुत पुराना सपना था.
यह भी पढ़ें: REET Paper leak Case: पीसीसी चीफ के घर की दीवार पर लिखा 'नाथी का बाड़ा', जानिए ये क्या है यह
पिछले शासन में हमने दो विवि शुरू किए थे. सरकार बदलने पर दोनों विवि को बंद कर दिया गया था. हालांकि देश में कभी ऐसा होता नहीं है, लेकिन देश में पहला उदाहरण था जब दो विवि को बंद कर दिया गया. मुझे खुशी है कि जब हमारी सरकार फिर बनी, तो शुरू कर दिया. कोरोना के चलते जिस तरह शिलान्यास होना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ. मैं चाहता था कि शिलान्यास कार्यक्रम में सभी पत्रकार व साहित्यकार आएं. भविष्य में कोई कार्यक्रम करके सभी को बुलाएंगे. जयनारायण व्यास व हरिदेव जोशी भी पत्रकार थे.
मैं चाहता कि अब प्रदेश से बड़े पत्रकार देश में हों. अब मीडिया हाईटेक हो गया है. राजस्थान के छात्रों को भी अवसर मिलना चाहिए. पत्रकारिता विवि के लिए कोई कमी नहीं होगी. हाईटेक का जमाना है. हमें वैसी ही तैयारी करनी पड़ेगी. दहमीकलां में यह पत्रकारिता विवि बनेगा. अभी विवि में 200 छात्र हैं, मैं चाहूंगा कि यह संख्या 2000 हो. साधनों की किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसका काम समयबद्ध पूरा करें. 18 महीने की बजाय 15 महीने में काम पूरा करें. सीएम ने मंत्री भजनलाल जाटव से कहा तब ही पता लगेगा कि आपका अनुभव है. अब चौथे स्तंभ की रक्षा करने का समय आ गया है. अभी देश का चौथा स्तंभ संकट में आ गया है. रवीश कुमार व आशुतोष टाइप के कम लोग हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि जब सरकारें सूचनाएं सार्वजनिक करने से डरती हैं, उस वक्त में हमारी सरकार ने पत्रकारिता विवि स्थापित किया है. पिछली सरकार को पारदर्शिता के लिए उठाया गया कदम रास नहीं आया. हमारे उठाए कदम को पिछली सरकार ने रोक दिया था, लेकिन 2018 में जनता ने फिर से हमें आशीर्वाद दिया. सीएम गहलोत ने इस विवि को फिर से शुरू कर दिया.
पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि सीएम गहलोत ने शिक्षा के विकास के लिए कई काम किए हैं. आज गरीब का बच्चा भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सकता है. देश में चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन गहलोत ने चौथे स्तंभ को ताकत दी है. कार्यक्रम में कुलपति ओम थानवी, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, अखिल अरोरा, भवानी देथा, राजेश यादव व गौरव बजाड़ भी मौजूद रहे.