Jaipur: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में राजस्व विभाग के उप सचिव के नाम से फर्जी आदेश से करोड़ों की जमीन का नामांतरण खोलने के मामले में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने नाराजगी जताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जैसे ही हमें मिली हमने तत्काल रूप से कलेक्टर को एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए. इसकी सारी जानकारी मुख्यमंत्री को भी दे दी गई है. 


उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी को पहले ही निलंबित कर दिया गया है.  इसके साथ ही पूरे मामले में राजस्व मंत्री ने भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. 


यह भी पढे़ंः पूर्व IAS अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप पत्र हुआ पेश


गौरतलब है कि छुट्टी के दिन सिंचाई विभाग के अधीन माही-कड़ाना प्रोजेक्ट की करोड़ों की भूमि का नामांतरण खोल कर रजिस्ट्री कर दी गई. मामले की जानकारी कलेक्टर को हुई तो वह भी इससे हैरान रह गए. इस तरह का मामला सामने आने के बाद सचिवालय राजस्व विभाग के अधिकारी -कर्मचारी भी सावचेत हो गए हैं. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात


बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी