राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार हमें एमएसपी पर बाजरे की खरीद के लिए लक्ष्य और फंड देती है तो हम जितना चाहे बाजरा खरीदने को तैयार हैं. भाजपा राजस्थान में बाजरे की एमएसपी पर खरीद को लेकर जो आंदोलन कर रही है वो चुनावी है और इनका आंदोलन उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत के समान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में बाजरे की खरीद की मांग को लेकर हुए भाजपा के विरोध प्रदर्शन मामले में यह बयान दिया है. अंजना ने कहा कि भाजपा नेता राजस्थान में विरोध प्रदर्शन करने के बजाए केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री तक यह बात पहुंचा कर राजस्थान सरकार को इसके लिए अनुमति और फंड दिलवाए.


आंजना ने कहा कि हमारा काम हम कर रहे हैं और सहकारिता विभाग में पिछले कुछ सालों में क्रांतिकारी सुधार हुआ है जो आज तक नहीं हुआ. मंत्री ने कहा समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए जो टारगेट हमें भी लिया उससे ज्यादा हमने काम किया और यदि बाजरे की खरीद के लिए भी केंद्र सरकार परमिशन और टारगेट देगी तो हम उसे भी पूरा करेंगे.


Reporter- Ashish Chouhan


यह भी पढे़ं..


धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल


अलवर से गायब तीन बच्चों में से दो का दिल्ली के महरौली में मर्डर, 6 साल का बच्चा दस्तयाब