Jaipur : प्रदेश में पर्यटन विकास कोष का पैसा पिछले 4 साल में सरकार खर्च नहीं कर सकी. इसे लेकर विपक्ष ने राज्य विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पर्यटन मंत्री को घेरा. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रश्नकाल के दौरान मामला उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पर्यटन विकास कोष का गठन किया था, इस कोष में 268 करोड़ रुपए उपलब्ध है, लेकिन सरकार चार साल में 4.24 करोड़ ही खर्च कर सकी, जो महज 1:50 प्रतिशत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाहोटी ने कहा कि ऐसे में चालू वित्त वर्ष में कोष में 1000 करोड़ की और राशि देने की घोषणा की गई है. वह राशि कैसे खर्च हो सकेगी? जवाब में पर्यटन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि दो साल में कोरोना की परिस्थितियों के कारण पैसा खर्च नहीं हो सका. हालांकि कार्यों के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इससे सरकार की हकीकत सामने आ रही है कि उपलब्ध पैसे में से केवल डेढ़ प्रतिशत पैसा ही पर्यटन इकाइयों के विकास पर खर्च हो सका है. इस इससे पता चलता है कि विभाग और सरकार कैसे चल रही है.


ये भी पढ़े: अशोक गहलोत पर जब पहली बार सोनिया गांधी ने जताया था भरोसा, सौंपी थी ये बड़ी जिम्मेदारी


ये भी पढ़े: राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द