Trending Quiz : राजस्थान के किस लोक देवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई थीं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583697

Trending Quiz : राजस्थान के किस लोक देवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई थीं?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

 

Which folk deity of Rajasthans wife became Sati after his death

General Knowledge Trending Quiz : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है? 
जवाब 1 - बता दें कि बत्तख वो पक्षी है, अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत का अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए मशहूर है?
जवाब 2 - आपको बता दें कि भारत का अलीगढ़ शहर तालों के लिए काफी मशहूर है.

सवाल 3 - आखिर दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब 4 - मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.

सवाल 5 - संसार का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब 5 - संसार का सबसे बड़ा फूल रेफ्लीसिया (Rafflesia) है.

सवाल 6 - बताएं आखिर किस देश के लोग सांप का जहर पीते हैं?
जवाब 6 - दरअसल, वो देश कोई और नहीं, चीन (China) है, जहां के लोग सांप का जहर भी पीते हैं.

सवाल 7 -  राजस्थान के किस लोक देवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई थीं? 
जवाब 7 - दरअसल, लोक देवता तेजाजी की पत्नी पेमल उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई थीं. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news