Rajasthan Assembly Elections: जयपुर से एक बड़ी खबर है, जहां भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. 14 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव की अफवाह फैलाई जा रही है.आदेश को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल  किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा ECI ने जो आदेश जारी किया उसको गलत प्रसारित किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से वायरल हो रहा है. आदेश में जो 14 जनवरी 2024 तारीख का जिक्र किया गया है, वो तारीख राजस्थान में चुनाव तारीख नही है, यह गलत है. राजस्थान में अभी चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, जबकि आदेश में 14 जनवरी 2024 विधानसभा के कार्यकाल की अवधि लिखा है. अधिकारी-कर्मचारी जो तीन साल से एक ही सीट पर जमे हुए उनका तबादला 31 जुलाई तक करके आयोग को रिपोर्ट भिजवानी है.




आखिर कहां से हुआ है वायरल
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जो फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो आदेश कहां से वायरल हुआ है. क्या निर्वाचन आयोग वायरल गैंग पर कोई ठोस कार्रवाई करेगा. या फिर हर बार की तरह वही हाल. आखिर राजस्थान विधानसभा चुनाव की जब तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तो इसकी झूठी सूचनाएं क्यों प्रसारित की जा रही है? आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी फेक पोस्ट से अवेयर रहें. 


ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार साथ देगी तो बुझेगी 4 लाख से अधिक घरों की प्यास, 4623 करोड़ रुपए स्वीकृत, एमपी राजोरिया बोले डीपीआर तैयार