Jaipur: राजधानी आमेर स्थित सीआईएसएफ 8वीं बटालियन में रिया जाखड़ का स्वागत किया गया. रिया सीआईएसएफ आरक्षित वाहिनी के इंस्पेक्टर अनिल जाखड़ की बेटी है. रिया जाखड़ ने मिस राजस्थान में थर्ड रनर अप एवं बेस्ट रैंप वॉक सब-टाइटल जीता है. रिया जाखड़ जब वाहिनी कैम्पस में आई तो पूरे कैम्पस को स्वागत के लिए सजाया गया. रिया का मुख्य द्वार से ओपन जीप द्वारा ढ़ोल नगाड़े ओर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिया जाखड को गाजे बाजे के साथ वाहिनी के दरबार हॉल  तक ले जाया गया, जहां रिया का स्वागत समारोह रखा गया. संरक्षिका अध्यक्ष मीनाक्षी, उपाध्यक्ष मीनू चौधरी, शांति चौधरी,वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार, उप कमांडेंट विजय कुमार, कमांडेंट सुरेश चौधरी, सहायक कमांडेंट आजाद सिंह व वाहिनी के सभी अधिकारी,जवान और बड़ी संख्या मे संरक्षिका मेंबर इस दौरान मौजूद रहें. कार्यक्रम के अंत में रिया को वाहिनी संरक्षिका की तरफ से एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.


Reporter - Damodar Raigar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के