ब्यावर को जिला बनाने CM से मिले MLA शंकर सिंह, सीएम अशोक गहलोत ने दिया ऐसा जवाब कि...
हाल ही में अजमेर ( Ajmer ) के ब्यावर ( Beawar ) से विधायक शंकर सिंह रावत ( MLA Shankar singh rawat ) के नेतृत्व में लोग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok gehlot ) से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि सुनने वाले लोग हंसने लगे. अब वीडियो ( Video ) पूरे राजस्थान ( Rajasthan ) में वायरल हो रहा है
Jaipur : अजमेर के ब्यावर को जिला बनाने की लगातार मांग हो रही है. इसी मांग को लेकर हाल ही में बीजेपी विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने गया. इस प्रतिनिधिमंडल की CM के साथ मुलाकात के दौरान ऐसी बात सामने आई कि हर कोई न केवल हैरान रह गया बल्कि सुनकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सका.
दरअसल राजस्थान में पिछले कुछ समय से नए जिले बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. ऐसे में ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CM आवास पर मुलाकात की.
विधायक शंकर सिंह रावत की अगुवाई में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज ब्यावर को जिला बनाने की घोषणा कर दीजिए. आपकी सरकार वापस आ जाएगी. ये सुनकर सीएम अशोक गहलोत ने मुस्कुराने लगे. लेकिन जब इस पर मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया उसे सुनकर ठहाके लगे. गहलोत ने कहा मुझे लगा शंकरजी अगर आप सबको लेकर कांग्रेस जॉइन करने आए हैं. सीएम के इतना कहते ही सब हंसने लगे. मुख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात और इस वार्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है
आपको बता दें कि अजमेर का ब्यावर किसी दौर में मेरवाड़ा राज्य की आर्थिक राजधानी हुआ करता था. यहां खास तौर से कच्चे कपास में, और कपास प्रेस और कृष्णा सूती मिलें हुआ करती थी. आज भी यहां काफी कारोबार होता है. यहां खनिज आधारित इकाइयों के साथ साथ मशीन आधारित इकाइयों का बड़ा कारोबार है. प्लास्टिक उत्पाद, कपड़ा, लकड़ी के फर्नीचर और एस्बेस्टस सीमेंट पाइप भी यहां के कारोबार में शामिल है. ये इलाका खनिज समृद्ध भी है. यहां चूना पत्थर, अभ्रक, पन्ना, ग्रेनाइट और चिनाई वाले पत्थर का बड़ा कारोबार है. 2011 की जनगणना के अनुसार ब्यावर की जनसंख्या 3,42,935 है. इन तमाम वजहों से यहां के लोग लंबे समय से इसे जिला बनाने की मांग कर रहे है
ये भी पढें- राज्यसभा चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बड़ा दावा, जानें क्या कहा