Jaipur: आरयूएचएस अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि एसएमएस और पुणे लैब में मरीज का सेंपल भेजा गया है. एसएमएस और पुणे लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी. अभी मरीज में शुरुआती लक्षण चिकन पॉक्स जैसे लग रहे हैं, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी तय होगी कि मरीज को मंकीपॉक्स है या चिकन पॉक्स है. RUHS अस्पताल अधीक्षक डॉ अजीत सिंह का कहना है कि संदिग्ध मरीज किशनगढ़ या इसके आसपास के क्षेत्र का रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 20 साल के इस मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री की बात करें तो यह संदिग्ध मरीज बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई कर रहा है. बेंगलुरु से वापस राजस्थान अपने घर लौटने के बाद लक्षण दिखाई दिए, बताया यह भी जा रहा है कि बेंगलुरु में जिस व्यक्ति के साथ यह मरीज रह रहा था उसमें भी यह लक्षण दिखाइए दिए हैं.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल


तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छंटा