Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मौसम (Weather) के पलटवार ने पूरे प्रदेश की हवाओं को बेहद खुशनुमा बना दिया है. मानसून रिटर्न (Monsoon Return) की बारिश ने न केवल बढ़ते तापमान से राहत दिलाई बल्कि पूरे प्रदेश के जलाशयों में भी पानी की स्थिति सुधरती नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर में मानसून की झमाझम बारिश ने राजस्थान के कई हिस्सों में जलभराव तक की स्थिति पैदा कर दी है. वहीं, किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है.


यह भी पढे़ं- Rajasthan के इन जिलों में आज होगी मानसून की सबसे ज्यादा बारिश! ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी


 


मौसम विभाग की मानें तो सितंबर में राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान है. आने वाले तीन दिनों में अतिवृष्टि के आसार है. आने वाले तीन दिनों में बादल खूब बरसने के आसार हैं.


आज इन जिलों में अलर्ट जारी
आज राजस्थान के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर कोटा (Kota) और उदयपुर (Udaipur) संभाग में नजर आ सकता है. आज सिरोही (Sirohi), जालौर (Jalore), पाली (Pali), राजसमंद (Rajsamand), भीलवाड़ा (Bhilwara), उदयपुर (Udaipur), नागौर (Nagaur) और अजमेर (Ajmer) में अतिवृष्टि की संभावना है. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), सीकर, बाड़मेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, चूरू भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं में भी कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है.