Jaipur: राजस्थान वासियों के लिए एक खुशी की खबर है. उमस और गर्मी के बीच मानसून (Monsoon) एक बार फिर मंगलवार से सक्रिय हो चुका है. वहीं, बुधवार यानी आज पूरे राजस्थान (Rajasthan) में झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 10 जिलों में मेघ खूब बरसेंगे वहीं, अन्य जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (Meteorological Center Jaipur) की जानकारी के अनुसार, बुधवार को जयपुर (Jaipur), अलवर (Alwar), दौसा (Dausa), कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर (Ajmer), नागौर, टोंक, चूरू, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली, जालौर, जोधपुर, सिरोही आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इनमें से बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ (Pratapgarh), झालावाड़, सिरोही, पाली और डूंगरपुर की कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan में आज से फिर सक्रिय हुआ मानसून, जानिए किन जिलों में बरसेंगे बादल


तीन दिनों तक होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, आगामी तीन-चार दिनों तक राजस्थान के कई भागों में मानसून सक्रिय (Monsoon Active in Rajasthan) रहेगा. इस दौरान तेज मेघगर्जना के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. 


इस दौरान पूर्वी राजस्थान के हिस्सों जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, उदयपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं.  


पश्चिमी राजस्थान में यहां हो सकती है बारिश
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार है. बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है.


स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दक्षिण पूर्व राजस्थान (South East Rajasthan) में भारी बरसात की संभावना है जबकि पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में हल्की बरसात के आसार हैं.


यह भी पढ़ें- Sikar में जमकर बरसे मेघ, ढाई घंटे की बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव