कांग्रेस में इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच से भी ज्यादा अनिश्चितता, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को- सतीश पूनिया
Rajasthan Politics On Twitter : राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर सचिन पायलट या फिर कोई और के नाम पर जारी सियासी खिंचतान पर बीजेपी ने ट्वीटर पर जमकर हमला बोला है.
Rajasthan Politics On Twitter : कांग्रेस में नए मुख्यमंत्री का नाम तय होने से पहले ही बगावत हो गई है. कांग्रेस के इस सियासी संकट पर भाजपा भी बराबर निगाहें बनाई हुई है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस पार्टी, सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तो राष्ट्रपति शासन लगाने जैसे हालात बता दिए हैं.
प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी की संभावनाओं के मद्देनजर अलाकमान ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए आब्जर्वर भेजे. ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन की बात सुनने से पहले ही सीएम अशोक गहलोत समर्थित विधायकों और मंत्रियों ने बगावत कर दी. विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर पहुंचकर अपने इस्तीफे सौंप दिए. देर रात तक चले कांग्रेस के इस सियासी सकंट पर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने ट्वीट कर जोरदार हमले बोले हैं.
अब तो भगवान बचाए राजस्थान को : पूनिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा, रूझान आने प्रारंभ, जय भाजपा, तय भाजपा- 2023. पूनिया ने लिखा कि इतनी अनिश्चितता तो भारत आस्ट्रेलिया मैच में भी नहीं, जितनी राजसथान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है. विधायकों की बैठक अलग चल रही है, इस्तीफों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है. ये क्या राज चलाएंगे, कहां ले जाएंगे राजस्थान को, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस संकट को लेकर टिप्पणी की कि राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालात राष्ट्रपति शासन की ओर इशारा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी आप नाटक क्यों कर रहे हैं ? मंत्रीमंडल के इस्तीफे के बाद अब देरी कैसी आप भी इस्तीफा दे दीजिए.
एक अन्य ट्वीट में राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. राठौड़ ने लिखा, हुजूर त्यागपत्र देने का नाटक बंद करें. कांग्रेस के वीर विधायकों को त्यागपत्र देना है तो विधानसभा नियम प्रक्रियाओं के नियम 173 के तहत इस्तीफे सौंपे. विधानसभा अध्यक्ष भी विधानसभा नियम प्रक्रियाओं के नियम 173 (2) तुरंत स्तीफा स्वीकार करें.
क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर
भारत जोड़ो का ड्रामा, अब पार्टी तोड़ो तक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट कर कांग्रेस और राज्य सरकार पर हमला बोला है. बाड़े बंदी जैसा सीन नजर आ रहा है, राजस्थान की जनता सबक सिखाएगी, अस्थाई सरकार और अस्थाई हो रही है, राजस्थान में कोई सरकार है या नहीं. इसी के साथ ही मेघवाल ने कटाक्ष किया कि दिग्भ्रमित नेतृत्व में फंसी कांग्रेस का राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामा. भारत जोड़ो का ड्रामा करने वाले राजस्थान में एक दूसरे को तोड़ने की होड़ में. अब अंत नजदीक है. हर मोर्चे पर विफल गुटों में विभाजित कांग्रेस सरकार का जाना तय है. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि बाड़ेबंदी की सरकार, एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार.
जनता त्रस्त, जंगलराज, सत्ता मोह छोड़ें - सिंह
भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने किया ट्वीट. जनता चार साल से कांग्रेस के नित नए कुर्सी बचाने के ड्रामे को समझ चुकी,प्रदेश की जनता त्रस्त है, जंगल राज एवं भ्रष्टाचार है. कांग्रेसी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं, सत्ता मोह छोड़ आम जन की चिंता करो.