Churu. सांसद राहुल कस्वा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेलवे समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. साथ ही नई रेलवे लाइन के निर्माण, ट्रेनों के ठहराव, आरयूबी के निर्माण समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बैठक में सांसद  कस्वा ने मुख्य रूप से ट्रेन का धार्मिक स्थलों का सर्किट बनाने अग्रह रेलमंत्री से किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर धार्मिक स्थलों का सर्किट बनाने पर श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी. सालासर धाम-खाटूश्यामजी-जम्भोजी धाम मुकाम और द्रोण पर्वत डूंगर बालाजी माता मंदिर स्थलों को ट्रेन से जोड़ने  पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.  उन्होंने रेल मंत्री को  आगे बताया कि  पहले केवल रींगस-खाटूश्यामजी को सालासर धाम रेल मार्ग से जोड़ने की बात थी पर अब इसका विस्तार कर इसमें बालाजी सुजानगढ़ और डूंगर बालाजी को शामिल करने का भी प्रस्ताव रखा गया है.  सांसद कस्वा  ने विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, सुगम आवागमन के लिए विभिन्न स्थानों पर आरयूबी के निर्माण को लेकर भी आग्रह किया. प्रस्तावों को लेकर सांसद राहुल कस्वा को  केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आश्वासन दिया है.