चूरू सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय रेल अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर अपने लोकसभा क्षेत्र में नई ट्रेनें संचालित करने, रेलवे सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं विभिन्न गांवों में मोबाइल टावर लगाने की मांग की. सांसद कस्वां ने रेलमंत्री से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार कर चूरू लोकसभा क्षेत्र में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इलाहाबाद-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक वाया सीकर, चूरू (सप्ताह मे 3 दिन झुंझुनू, लोहारू, सादुलपुर); रामेश्वरम-अजमेर ट्रेन को फिरोजपुर तक वाया चूरू, हनुमानगढ़; दिल्ली सराय रोहिला- जोधपुर ट्रेन को आबूरोड़ तक, सादुलपुर-जयपुर ट्रेन को हनुमानगढ़ तक, सीकर-लोहारू ट्रेन को सादुलपुर तक, दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर को हरिद्वार तक, लखनऊ-जयपुर ट्रेन को हिसार तक वाया सीकर चूरू, चूरू-लुधियाना को रतनगढ़़ तक, अमृतसर-हिसार ट्रेन को चूरू तक, गोरखपुर-हिसार ट्रेन को हनुमानगढ़ तक वाया सादुलपुर विस्तार करने की मांग की.


यह भी पढ़ें: स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान का आगाज, विशेषज्ञ बोले- नशे की वजह से हो रहे क्राइम


रेलवे से जुड़े कई कामों को आगे बढ़ाने पर भी हुई चर्चा


सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में इस वर्ष यूरिया की कमी के चलते किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है, इसकी मुख्य वजह क्षेत्र में यूरिया के लिए रतनगढ़ तथा नोहर में रैक प्वाइंट की व्यवस्था नहीं होना है...साथ ही सांसद कस्वां ने रेल मंत्री से नोहर व सरदारशहर में रेलवे प्लेटफार्म की साइज व ऊंचाई बढ़ाने, सरदारशहर रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज व पानी निकासी के लिए ट्रैक के नीचे से नाला निर्माण, छापर, पड़िहारा स्टेशनों की ऊंचाई बढ़ाने, चूरू व रतनगढ़़ में एक अतिरिक्त फूट ओवरब्रिज निर्माण, क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों (सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, नोहर व भादरा) पर ट्रेन डिस्प्ले यूनिट जल्द लगाने, जोधपुर से हिसार डेमू ट्रेन की जगह साधारण पैसेंजर गाड़ी चलाने, विभिन्न स्टेशनों (सादुलपुर, चूरू,रतनगढ़, सुजानगढ़़) पर अतिरिक्त टॉयलेट निर्माण व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने का आग्रह किया.


लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टोपेज का भी दिया प्रस्ताव


यात्री सुविधाओं के लिए दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर, दिल्ली सराय रोहिला-बीकानेर, श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनल एवं कोटा- हिसार ट्रेनों में ICF कोच के स्थान पर LHB कोच लगाने की भी अपील की. लम्बी दूरी की विभिन्न ट्रेनों का लोकसभा क्षेत्र के स्टेशनों पर स्टॉपेज का प्रस्ताव रेल मंत्री को दिया, जिसमें जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का स्टॉपेज पड़िहारा और छापर में, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज ट्रेन का स्टॉपेज सिधमुख और अनूपशहर में, हिसार- सिकंद्राबाद, बीकानेर-हरिद्वार व बीकानेर-इंदौर ट्रेनों का स्टॉपेज राजलदेसर में तथा कोटा-हिसार का रामपुरा बेरी में शामिल हैं.


 गांवों में मोबाइल नेटवर्क बढ़ाने की भी मांग


सांसद राहुल कस्वां ने केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए नए टावर लगाने का आग्रह किया. उन्होंने चूरू, सुजानगढ़, सरदारशहर, तारानगर, भादरा व नोहर के गांवों में मोबाइल नेटवर्क का विस्तार की मांग की.