स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान का आगाज, विशेषज्ञ बोले- नशे की वजह से हो रहे क्राइम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1094983

स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान का आगाज, विशेषज्ञ बोले- नशे की वजह से हो रहे क्राइम

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत रोकने की दिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को मोती डूंगरी स्थित अलवर के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में इस अभियान को शुरू किया गया.

स्कूल में अभियान आगाज

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत रोकने की दिशा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को मोती डूंगरी स्थित अलवर के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में इस अभियान को शुरू किया गया. इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर विजयपाल यादव व मुख्यातिथि सीओ हरिराम ने छात्रों से नशा से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया. विशेषज्ञों ने नशा से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला. 

डॉक्टर विजयपाल यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ती जा रही है, इस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है , नशे की चैन को तोड़ना होगा इसके लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में डॉक्टर्स ,पुलिस व प्रशासन सहित एनजीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है. इसमें स्कूलों ,कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्रों को जागरूक किया जाएगा, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर अस्पताल पहुंचकर एसपी ने किया मृत कांस्टेबल को सैल्यूट, जवानों ने पैतृक गांव में दी अंतिम विदाई

युवाओं में नशे की बढ़ रही लत

डॉक्टर विजयपाल का मानना है नशे की वजह से क्राइम बढ़ता है ,युवाओं को नशे के लत लगने के बाद जब उसके पास पैसा नहीं होता तो वह क्राइम करने लगता है. अधिकांश क्राइम नशे की वजह से हो रहे हैं. इसलिए युवाओं को इससे छुटकारा दिलाकर मुख्य धारा में लाने का प्रयास है.

नशे से होने वाले नुकसान के बारे में दी गई जानकारी

 इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय अलवर नम्बर 1 मोती डूंगरी से की गई, जिसमें मनोरोग विशेषज्ञ प्रियंका शर्मा सहित अनेक चिकित्सकों ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक हरिराम मीणा ने भी छात्रों को नशे से होने वाली हानि के बारे में जानकारियां दी.इस कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के शशांक झालानी सहित अनेक लोग शामिल थे और डॉक्टर यादव ने बताया यह अभियान नियमित रूप से आगे भी चलेगा.

Reporter: Jugal Kishor Gandhi

Trending news