जयपुर: सांसद राज्यवर्धन सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले `अपनी जिम्मेदारी निभाएं`
सांसद राज्यवर्धन सिंह ने फुलेरा, शाहपुरा के अधिकारियों से उनके गांव-ढाणियों में किए गए कार्यों के बारे में पूछा तो वह जवाब नहीं दे सकें.
Jaipur: जिला कलक्ट्रेट में जिला जल व स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित व जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह मौजूद रहें. बैठक में कलक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों से जिले में कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने अपने अपने इलाके में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी. इस पर सांसद राज्यवर्धन सिंह ने फुलेरा, शाहपुरा के अधिकारियों से उनके गांव-ढाणियों में किए गए कार्यों के बारे में पूछा तो वह जवाब नहीं दे सकें. इस बात पर सांसद राज्यवर्ध्रन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो कार्य बताया गया है,क्या उस कार्य को उस तरीके से किया गया है? सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य करने को लेकर मंशा है, ऐसे में कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा, जहां कही भी मौके पर घटिया कार्य हो रहा है तो वह अधिकारी उस कार्य की वास्तविकता रिपोर्ट में लिखे की कार्य घटिया है और अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो कार्य बैठक में पीएचईडी अधिकारियों ने बताये हैं, वह पूरे तरीके से हुए ही नहीं हैं. बैठक में सौ फिसदी कार्यों को करना बताया है जबकी आज भी जयपुर जिले के कई गांव ढाणी ऐसे हैं, जहां पीने का पानी नहीं है. वहीं टंकी निर्माण कार्य व अन्य कार्यो में लापरवाही सामने आती है, ऐसे में अधिकारियों को साफ कहा गया है कि सही दिशा में कार्य करें अन्यथा बाद में जांच होने पर उन्हें परेशानी से गुजरना पड़ेगा.
Reporter - Damodar Raigar
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल