Nagaur News: नागौर के डीडवाना शहर में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय राजस्थान युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ यह कार्यक्रम शहर के जांगिड़ भवन में आयोजित हुआ ग्रामीण प्रवेश के लोक कलाकारों की प्रतिभाओं को आगे तक ले जाने को लेकर उपखंड प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजन सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुनराम डूकिया ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में विभिन्न लोक कलाओं के संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु आयोजित इस कार्यक्रम मे ब्लॉक के 249 ऑनलाइन पंजीकृत प्रतिभागियों ने योगा,शास्त्रीय एकल गायन,शास्त्रीय वाद्य यंत्र,शास्त्रीय नृत्य,मिट्टी की कला,चित्रकला,सामूहिक लोक नृत्य,सामूहिक लोक गायन,राजस्थान की लुप्त कलाएं,नाटक,समूह चर्चा,फोटोग्राफी,कविता,पोस्टर निर्माण,थीम आधारित संबंधी प्रस्तुतियां दी.


बालक बालिकाओ ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में डीडवाना विधायक चेतन डूडी डीडवाना उपखंड अधिकारी जितु कुलहरि का शिक्षा विभाग के द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया.विजेता प्रतिभाओं को अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया.


राजस्थान के युवाओं को मौका देने,उनकी प्रतिभा को निखारने एवम राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन,संरक्षण हेतु आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को एस डी एम जीतू कुलहरी


ने विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने तथा 01अक्टूबर 23 को अठारह वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आह्वान किया.विधायक चेतन डूडी ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया.इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रवण राम,आरपी शिवनारायण डूडी,जगदीश प्रसाद,शराफत अली,अफसार अली सहित अनेक कार्मिक और क्षेत्र के युवा मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, IAS-IPS-RAS के बाद 53 RPS का भी हुआ तबादला