Names of places may changed in Jaipur: जयपुर के प्रमुख मार्गों, इमारतों, कॉलोनियों के नाम बदलने की मांग की गई है. सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने विधानसभा में ये मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नगरीय विकास विभाग की अनुदान मांगों पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर को आजादी के आंदोलन से अलग रखने का षड्यंत्र रचने वाले पूंजीपतियों के गुलाम मिर्जा इस्माइल वाले रोड का नाम बदलकर भगवान गोविंददेव मार्ग,  रामगंज को प्रभु रामगंज , अल्बर्ट हॉल म्यूजियम को सवाई रामसिंह संग्रहालय, किंग एडवर्ड मेमोरियल यादगार को गिरधारीलाल भार्गव भवन,  चौगान स्टेडियम को भंवरलाल शर्मा स्टेडियम, हटवाड़ा को हरिपुरा, हसनपुरा को संत रविदास नगर, भट्टा बस्ती को संत कबीर बस्ती, भारत जोड़ो सेतु का नाम विकसित भारत सेतु   इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट का नाम पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर रखने की मांग की गई.



विधानसभा की कार्यवाही में शांति धारीवाल ने किया अपशब्दों का इस्तेमाल


वहीं आज शुक्रवार को हुई राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही (Rajasthan assembly proceedings)के दौरान  UDH की अनुदान मांगों पर शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal)अपनी बात रख रहे थे. इस पर पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर विधायक को सभापति संदीप शर्मा ( Sandeep Sharma)ने टोका. संदीप शर्मा ने शांति धारीवाल को  समय का हवाला देकर वक्तव्य खत्म करने को कहा.



कोटा दक्षिण से विधायक और सभापति संदीप शर्मा ने आसन से शांति धारीवाल को कहा कि आज 65 वक्ता हैं. इस पर धारीवाल ने कहा, ''कितने ही हों, थोड़ा देर तक चला लेना. 5 मिनट दे दो.'' इस बीच शांति धारीवाल ने आसन पर बैठे सभापति संदीप शर्मा को अपशब्द कहे.