Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने धनवान कौन है और धनवान कैसे बने इसका सिद्धांत बताया है. जो भी मनुष्य धनवान बनना चाहता है उसे ये तरीके पता होने चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीम करोली बाबा ने बताया है कि अगर कोई मनुष्य बहुत पैसे वाला है तो उसे धनवान नहीं कहना सही नहीं है. धनवान वो है जो धन की सही उपयोगिता जानता हो.उसे पता हो कि कैसे इस धन का प्रयोग किया जाए. ऐसा धन जो किसी के काम नहीं आए बेकार है. एक धनवान मनुष्य वो ही है जो जरूरत पड़ने पर मदद भी करें.


Horoscope 08 february : आज कुंभ के घर गणपति लाएंगे खुशियां, कर्क कम बोलें और खुश रहें

नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर धन को बस जमा ही करते रहेंगे तो फिर ऐसा धन एक दिन खत्म हो जाएगा. जब तक खर्च नहीं करेंगे तब तक धन बढ़ता भी नहीं है. भगवान भी उन लोगों की जेब पहले भरते हैं, जो धन का इस्तेमाल जरूरतमंद के लिए करते हैं. जमा किया धन किसी के पास भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है.


नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर किसी मनुष्य के चरित्र-व्यवहार अच्छा है और ईश्वर पर उसकी अटूट आस्था है. ऐसा मनुष्य कभी गरीब नहीं होता है. असल में असली धन ये ही है. बाकी तो बस भौतिक सुख सुविधाएं हैं जो क्षण भंगुर होती है. आपका धन एक दिन नष्ट हो जाएगा लेकिन आप जो काम करते हैं वो हमेशा याद रखें जाएंगे. ऐसे ही लोग असल में धनवान कहलाते हैं.


 Siddharth Kiara Shadi Ki Kundli: कियारा-सिद्धार्थ का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, जानिए क्या कहती हैं दोनों की कुंडली 
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)