NEET-UG 2024 Result: NEET-UG परीक्षा 2024 में राजस्थान के इस जिले का दबदबा, 4 छात्रों ने प्राप्त किए 720 में से 720 अंक
NEET-UG 2024 Result: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार शाम एमबीबीएस में प्रवेश के लिए NEET-UG परीक्षा 2024 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया. NTA ने फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड भी जारी किया है. इसमें देश में राजस्थान का दबदबा रहा है. पूरे देश में 720 में से 720 अंक प्राप्त करने वाले 17 स्टूडेंट्स में से चार राजस्थान के हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं.