जयपुर: पुलिस और महिलाओं के बीच हुई झड़प में आया नया मोड़, जानें पूरा मामला
जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के रामलियावाला गांव में देर रात करीब 10:00 बजे एक घर में 3 पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद हंगामा खड़ा हो गया.
Chomu: राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के रामलियावाला गांव में देर रात करीब 10:00 बजे एक घर में 3 पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. एक घर में मौजूद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, तो वहीं पुलिसकर्मियों पर मारपीट का और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, तो इधर दौलतपुरा और हरमाड़ा पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा.
यह भी पढ़ें- BJP ने कांग्रेस सरकार की मुगलों के शासन से की तुलना, दिया बड़ा बयान
इधर, पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह निठारवाल सहित दो अन्य पुलिसकर्मी अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकले और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को हरमाड़ा पुलिस थाने में एक युवक का अपहरण होने का परिवाद मिला था. इस परिवाद में अनूप सिंह नाम के युवक का अपहरण होने की बात सामने आई थी. पीड़ित ने चार लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है.
किडनैप हुए युवक की तलाश में पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ रामलियावाला गांव में गया था, जहां एक घर मे महिलाओं ने पुलिस का विरोध कर दिया. किडनैप करने वाला आरोपी भी मौके से फरार हो गया. वहीं किडनैप हुआ युवक अनूप सिंह भी सड़क पर ही अर्धनग्न हालत में पुलिस को मिल गया, जिसे पुलिस ने दस्तयब कर अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि अभी तक युवक के बेहोश होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है. बयानो के बाद पुलिस जांच आगे बढ़ेगी.
Reporter: Pradeep Soni